विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़: गौवंश की सेवा ग्रुप महेन्द्रगढ़ के सदस्यों ने रविवार को श्री गौशाला धोलपोश आश्रम के प्रांगण में सफाई अभियान चलाया।
ग्रुप के सदस्यों ने गऊओं के बैठने के स्थान के कचरे को साफ किया तथा आसपास के क्षेत्र की भी सफाई की।
ग्रुप के प्रधान पवन भारद्वाज ने कहा कि ग्रुप द्वारा यह श्रमदान रविवार व किसी अवकाश के अवसर पर क्षेत्र की किसी एक गौशाला में किया जाता है। इस श्रमदान के दौरान खास बात यह रही कि इसमें छोटे बच्चों हर्ष,हर्षिता,पप्पू आदि ने भी अपनी क्षमतानुसार योगदान दिया। ग्रुप के प्रधान ने बच्चों के गौसेवा के प्रति रूझान की सराहना की। इस अवसर पर गौसेवक प्रमोद यादव,नवीन बुचावासिया,संजय राठी,बालकृष्ण,जे पी भारद्वाज,केशव अग्रवाल,गिनेश गोयल,सुराज भारद्वाज,राहुल सैनी,महेन्द्र मांढिया,संदीप भांडोर सहित गौशाला स्टाफ उपस्थित था।