अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: थाना सेक्टर -40 गुरुग्राम की टीम ने आज एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो देह व्यापार के लिए ऑनलाइन लड़कियां उपलब्ध कराता था। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना को रंगे हाथ अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपित के कब्जे से एक स्विफ्ट कार व 3000 रुपए नगद बरामद किया हैं।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसीपी मुख्यालय अभिलक्ष जोशी को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के लिए ऑनलाइन महिलाएं व उनका रेट फिक्स करने वाले आरोपित को अरेस्ट करके इस सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। उनका कहना हैं कि थाना सेक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने ऑनलाइन रेट फिक्स करके देह व्यापार हेतु महिलाएं उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को मोबाइल पर कॉल और मैसेज के माध्यम से संपर्क किया गया जिसने व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओं के फोटो भेजे और लड़कियां/महिलाएं चुनने के लिए कहा।
पुलिस टीम द्वारा सभी कानूनी औपचारिकताओ को पूरा करके तैयार की गई रेडिंग टीम द्वारा बोगस ग्राहकों के माध्यम से व्हट्सएप के माध्यम से देहव्यापार के लिए रेट व लड़कियां/महिलाएं तय करने वाले आरोपित से बात की वो जो आपको लोकेशन देंगे उस लोकेशन पर पहुंच कर कॉल करना 10-15 मिनट बाद दी हुई लोकेशन पर एक स्विफ्ट गाड़ी में दो लड़कियां बैठी हुई मिली। गाड़ी ड्राइवर ने तय रकम मांगी। जिनको पुलिस टीम द्वारा मौका पर काबू करके लड़कियों को शामिल अनुसंधान करके छोड़ दिया गया आरोपित *प्रकाश चौधरी* को गत 5.फ़रवरी .2023 को सैक्टर- 31 से अरेस्ट किया गया। जिनके खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर -40, गुरुग्राम में IMMORAL TRAFFIC PREVENTION Act. की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपित को अरेस्ट किया गया है।