विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़ : गांव भोजावास में सरकारी स्कूल के वाटर टैंक में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ज़हरीली दवा को डाल दिया । जिसके कारण वाटर टैंक का पानी विषैला हो गया। स्कूल के दो बच्चे जब इस टैंक से पानी पीने गये तो उनको पानी से दुर्गंध महसूस हुई जिसके कारण उन्होंने पानी नहीं पीया और दूसरे विधार्थियों को पानी पीने से रोका और तुरंत इसकी जानकारी अपने टीचर को दी। स्कूल टीचर ने छात्रों की बात को गम्भीता से लेते हुए जाकर देखा तो बच्चों की बात सही निकली। स्कूल स्टाफ व ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा वाटर टैंक की जांच की गई तो बच्चों का संदेह सही निकला। पानी के अंदर किसी कीटनाशक जैसी दुर्गन्ध आ रही थी।
प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने पानी के सैम्पल को जांच के लिए लैब में भी भिजवाया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।