Athrav – Online News Portal
गुडगाँव हरियाणा

हरियाणा आर्थिक, खेल महाशक्ति, मैन्युफैक्चरिंग केंद्र के रूप में उभरा : मनोहर लाल


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा आर्थिक, खेल महाशक्ति और विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरा है और घरेलू व विदेशी निवेशक भी आज हरियाणा की ओर देख रहे हैं। इतना ही नहीं, हरियाणा ने तेजी से प्रगति की है, जिसकी बदौलत राज्य ने वैश्विक मानचित्र पर अपनी पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में आईआईएम, रोहतक द्वारा जी-20 अध्यक्षता को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल, सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, आईआईएम, रोहतक के निदेशक डॉ. धीरज शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मनोहर लाल ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता का थीम वसुधैव कुटुम्बकम है, जिसका अर्थ है “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य”, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेखांकित किया गया है। इसका उद्देश्य विकसित और उभरते देशों के बीच समावेशी सहयोग को प्रेरित करना और सामूहिक एवं सहयोगात्मक कार्रवाई के महत्व को पहचानना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में चुनौतियों को अवसर में बदलने की क्षमता है। जी-20 की अध्यक्षता भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में वैश्विक आर्थिक मुद्दों को हल करने में अपनी विश्वसनीयता स्थापित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत की जी -20 अध्यक्षता सौहार्द एवं भाईचारे द्वारा चिह्नित एक नई वैश्विक व्यवस्था की शुरुआत करेगी। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा देश में 21वें तथा जनसंख्या की दृष्टि से 18वें स्थान पर है, लेकिन हरियाणा देश के सकल घरेलू उत्पाद में 3.87 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। इतना ही नहीं, राज्य देश के निर्यात में 4 प्रतिशत का योगदान करता है। हरियाणा बासमती चावल, ऑटो और ऑटो घटकों, मानव निर्मित फाइबर, कालीन, इलेक्ट्रिक मशीनरी आदि जैसी वस्तुओं का निर्यात करने वाला देश का 7वां सबसे बड़ा माल निर्यातक है।उन्होंने कहा कि हरियाणा आर्थिक विकास के मापदंडों पर अग्रणी राज्यों में शामिल है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में टॉप अचीवर्स कैटेगरी में राज्य का स्थान है, जबकि नीति आयोग के इनोवेशन इंडेक्स में हरियाणा देश के शीर्ष 3 राज्यों में शामिल है। प्रधानमंत्री के 5 ट्रिलियन डॉलर के आर्थिक सपने को साकार करने के लिए हरियाणा सरकार अथक प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आधे से ज्यादा हरियाणा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आता है जिसे राज्य सरकार लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित कर रही है। इससे प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं बढ़ेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन में हरियाणा सरकार अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतू समर्पित प्रयास कर रही है।  उन्होंने कहा कि राज्य प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न है और यहां वह सब कुछ है, जिसकी उद्योगों को बढऩे और फलने-फूलने के लिए आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के निर्माण, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुनिश्चित करने और उद्योग के अनुकूल वातावरण बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर गुरुग्राम के आयुक्त आरसी बिधान, पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन, नगर निगम के आयुक्त पीसी मीणा व उपायुक्त निशांत कुमार यादव सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहें।
               

Related posts

दिल्ली में शिक्षक बन चुकी बेटी को मिलवाया 16 साल बाद परिवार से।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक की अध्यक्षता

Ajit Sinha

गुरुग्राम ब्रेकिंग: कातिलाना हमले करने के 10000 रूपए के इनामी बदमाश को पालम विहार अपराध शाखा ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x