अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: आज जिला प्रशासन व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो अपराधी भाइयों के द्वारा एक सरकारी स्कूल की लगभग 1000 गज जमीनों पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर , उसमें मकान व झुग्गी बनाई हुई थी,को आज बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। आज की तोड़फोड़ की संयुक्त कार्रवाई डीएसपी रतनदीप बाली, हथीन थाना के एसएचओ रमेश चंद , थाना होडल एसएचओ छत्रपाल, उटावड थाना के एसएचओ जसबीर की देखरेख में की गई, जबकि ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में डीडीपीओ हथीन , प्रवीण कुमार , नायाब तहसीलदार श्रवण कुमार मौजूद थे।
डीएसपी रतन दीप बाली ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा संगीन अपराधों में आदतन अपराधी, एवं नशा तस्करों के खिलाफ पलवल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आज पलवल पुलिस ने हत्या के प्रयास ,लूट ,मारपीट करने,अवैध हथियार रखने वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपित कालू पुत्र अजीम और अय्यूब पुत्र अजीम निवासी आलिम द्वारा अवैध कार्यों से संपत्ति अर्जित करके गांव की सरकारी स्कूल की करीब 1000 वर्ग गज जगह पर मकान, झोपड़ी और भूसे के अतिक्रमण को ध्वस्त किया है। आरोपित कालू के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट के आरोप मे मुकदमा नंबर- 190 बहिन थाने मे दर्ज है, दूसरे आरोपित अय्यूब के खिलाफ वर्ष 2007 मे हथीन थाने मे घातक हथियारों के साथ लूट का मामला दर्ज है,
आरोपित के खिलाफ वर्ष 2010 मे सोनीपत के कुंडली थाने मे भी एक मामला दर्ज है,आरोपित के खिलाफ वर्ष 2022 मे अवैध हथियारों से हमला करने, हत्या के प्रयास, लूट का मामला बहिन थाने मे दर्ज है, आज पलवल पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा आरोपित कालू और अय्यूब निवासी आलिम मेव द्वारा गांव आली मेव मे सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध तरीके से बनाई गई कमरे, झोपडी और भूसे के अतिक्रमण को ध्वस्त करके दोनों अपराधी के काले साम्राज्य को खत्म किया गया है। पलवल पुलिस की अपराधियों को कड़े शब्दों में चेतावनी है कि या तो वह गलत धंधे छोड़कर कोई अच्छा काम शुरू कर दें। पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है जिनके खिलाफ पलवल पुलिस की कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments