अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने बीते पखवाड़े के दौरान 1 लाख 66 हजार रुपये से अधिक की रिश्वत लेते एक आईटीआई प्रिंसीपल, दो पुलिस अधिकारी,दो पटवारी, एक ग्राम सचिव और एक ऑक्शन रिकॉर्डर सहित सात आरोपितों कोअरेस्ट किया है। सभी गिरफ्तारियां करनाल,गुरुग्राम, पानीपत, कैथल, सिरसा और भिवानी जिलों से की गई हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि विकास (आईटीआई भिवानी में एचकेआरएनएल योजना के तहत कार्यरत स्वीपर) की शिकायत पर ब्यूरो की टीम ने भिवानी के आईटीआई प्राचार्य अनिल कुमार यादव को अरेस्ट किया है। आरोपित हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों से नौकरी पर बने रहने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। आरोपित के पास से 12 हजार रुपए की रिश्वत की राशि बरामद की गई।
शिकायतकर्ता जो रिश्वत नहीं देना चाहता था, उसने ब्यूरो से संपर्क किया और जानकारी की पुष्टि करने के बाद, एक टीम ने रेड करते हुए आरोपित को अरेस्ट कर लिया। दूसरी घटना में ब्यूरो की टीम ने ग्राम सचिव सुनील कुमार को मछली पालन के जुर्माने को कम करने के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट किया। कैथल के गांव बाबा लदाना निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने खेतों में मछली पालन करता है। किसी कारण से उस पर जुर्माना लगाया गया था। इसके बाद ग्राम सचिव ने उसका नाम हटाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। एक अन्य मामले में सदर थाना कैथल में दर्ज एक दुर्घटना के मामले में गवाही देने के एवज में एक वकील से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए निसिंग थाना के ईएसआई सुभाष चंद को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार, भ्रष्टाचार पर एक और कार्रवाई में, ब्यूरो ने पानीपत ट्रैफिक डीएसपी के रीडर के पद तैनात एएसआई रैंक के पुलिस अधिकारी सुशील को 1.10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया। आरोपित शिकायतकर्ता से दहेज मामले में बलात्कार की धारा हटाने व केस से सह-अभियुक्तों के नाम हटाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था।
गुरुग्राम में ब्यूरो की टीम ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पटवारी संजय को 8000 रुपये की रिश्वत लेते अरेस्ट किया। पटवारी ने अधिग्रहीत भूमि के एवज में शिकायतकर्ता को मिले ब्याज की रिपोर्ट न्यायालय में पेश करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। ब्यूरो की टीम ने छापेमारी कर आरोपित पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया.करनाल में, ब्यूरो ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एक ऑक्शन रिकॉर्डर को उस समय रंगे हाथों अरेस्ट किया,जब वह चारा बेचने के लिए चारा लाइसेंस जारी करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत ले रहा था। आरोपित की पहचान करनाल मार्केट कमेटी कार्यालय में तैनात रघुबीर के रूप में हुई। एक अन्य मामले में ब्यूरो की टीम ने सिरसा जिले के बेगू शाहपुर के हलका पटवारी अनिल को 1800 रुपये की रिश्वत लेते हुए काबू किया। आरोपित शिकायतकर्ता द्वारा अपने मकान पर कर्ज लेने की रिपोर्ट देने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। अरेस्ट किए गए सभी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो के संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी मुकदमों में आगे की जांच चल रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments