Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रतिभागियों का आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली पर हरियाणा विलेज सीन के साथ होगा स्वागत

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तीन दिन के भीतर मुख्य सचिव कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने गुरुग्राम में जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत योग सत्र से होगी। योग सत्रों के लिए कुशल योग प्रशिक्षकों को लगाया गया है। बैठक में बताया गया कि योग सत्र में योग मैट और अन्य जरूरी सामान की सभी व्यवस्थाएं आयुष विभाग द्वारा की जाएंगी।

बैठक में बताया गया कि आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली पहुंचने पर प्रतिनिधियों का हरियाणा विलेज सीन्स परफॉर्मेंस के साथ स्वागत होगा। हरियाणा आने वाले रास्तों पर प्रतिनिधि हरियाणवी लोक नृत्य और संस्कृति के जीवंत प्रदर्शन का आनंद उठा सकेंगे।मुख्य सचिव ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल को हरियाणवी विरासत दर्शाने वाले विशेष स्मृति चिह्न भी भेंट किये जाएंगे। समिट में आधार कार्ड के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के भव्य स्वागत की तैयारियों के साथ-साथ आम जनता को इस शिखर सम्मेलन के महत्व से अवगत कराने के लिए साइन बोर्ड, स्वागत द्वार और होर्डिंग भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में इवेंट के प्रचार-प्रसार के लिए 400 ऑटो रिक्शा और इतनी ही टैक्सी कैब का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 100 बस क्यू शेल्टर और गुरुग्राम में 200 बस क्यू शेल्टर तथा हरियाणा राज्य परिवहन की 300 बसों पर शिखर सम्मेलन से संबंधित प्रचार सामग्री प्रदर्शित की गई है और 200 विभागीय होर्डिंग्स भी शिखर सम्मेलन से संबंधित प्रचार सामग्री के साथ लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, प्रदेशभर के सभी कॉमन सर्विस सेंटर में स्क्रीन पर जी-20 का लोगो प्रसारित किया जा रहा है।

गुरुग्राम सहित 6 जिलों के रेलवे स्टेशनों पर लगी 100 डिजिटल स्क्रीन पर इस शिखर सम्मेलन से संबंधित प्रचार सामग्री का प्रसारण किया जा रहा है। साथ ही,गुरुग्राम से चलने वाली आठ अंतरराज्यीय वॉल्वो बसों को शिखर सम्मेलन से संबंधित प्रचार सामग्री से पूरी तरह रंगा गया है।बैठक में बताया गया कि शिखर सम्मेलन के प्रतिभागी देशों के प्रतिनिधि गुरुग्राम शहर में स्थित कैमरा म्यूजियम, ट्रांसपोर्ट म्यूजियम, बायोडायवर्सिटी पार्क और साइबर हब में घूमने का विकल्प दिया जा सकता है। उन्हें ब्रोशर और डिजिटल मोड के जरिए इन जगहों के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।

शिखर सम्मेलन के प्रतिभागी सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य भी जाएंगे। अभ्यारण्य में पौधारोपण के लिए भी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि भविष्य में शिखर सम्मेलन की स्मृति चिर स्थाई बनी रहे।बैठक में सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण,गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल, पर्यटन विभाग के निदेशक पंकज, विदेश सहयोग विभाग के महानिदेशक अशोक कुमार मीणा, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त  पीसी मीणा, गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग:ट्रैफिक एडवाइजरी(किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान के चलते सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है)

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: 88 लाख रूपए का गबन कर फ्लैट खरीदने वाले डिप्टी चीफ ऑडिटर और एक अन्य आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha

गैस कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपित गिरफ्तार।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x