अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा :उत्तर प्रदेश के नोएडा पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव योगी सरकार पर जम कर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता और जिस तरीके से बुलडोजर का इस्तेमाल कर एक गरीब परिवार की झोपड़ी को तोड़ा दी, और मां- बेटी को जिंदा जला कर मार दिया, वह बेहद शर्मनाक घटना है। उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन इकोनामी लाने का वह सारा फर्जीवाड़ा है। सरकार फर्जी एमओयू साइन करा कर झूठी वाहवाही लूट रही है। उन्होंने कहा कि नेहा राठौर ने यूपी में का बा गाना गाया है उस पर कार्रवाई हो गई पत्रकारों पर भी तंज कसते हुए कहा कि अगर आप भी रिपोर्ट चलाओगे तो आपको भी नोएडा पुलिस उठाकर बंद कर देगी। उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी फर्जी एनकाउंटर कर रहे हैं। आप देखना बहुत जल्द यूपी पुलिस के बहुत सारे अधिकारी एनकाउंटर के कारण जेल जाएंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज नोएडा दौरे पर सेक्टर- 63 पहुंचे हैं, जहां उन्होंने हजरतपुर वाजिदपुर गांव में राज पाल सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता भारी मात्रा में मौजूद हैं। यहां शॉल ओढ़ाकर अखिलेश यादव का स्वागत किया गया। वहीं सुरक्षा के नजरिए से नोएडा पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। जहां वह एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता और जिस तरीके से बुलडोजर का इस्तेमाल कर एक गरीब परिवार की झोपड़ी को तोड़ा दी, मां- बेटी को जिंदा जला कर मार दिया। वह बेहद शर्मनाक घटना है. ब्राह्मण परिवार के बेटे को नंगा कर दिया गया। आज की तारीख में अगर कोई न्याय मांगने जाए और उसे नंगा कर दिया जाए यह बेहद शर्मनाक घटना है, सरकार तमाशबीन बनी बैठी रही और पुलिस अपनी मनमानी करती रही यह प्रदेश की हालत हो गई है।
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बड़े-बड़े विज्ञापनों के जरिए जो सपना दिखाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन इकोनामी लाने का वह सारा फर्जीवाड़ा है। सरकार फर्जी एमओयू साइन करा कर झूठी वाहवाही लूट रही है सरकार के प्रतिनिधि अमेरिका जाकर जिस यूनिवर्सिटी को यूपी में लाने का दावा किया गया था वह यूनिवर्सिटी कहीं थी ही नहीं, सरकार ने डिफेंस मेला लगाया था उसमें दावा किया गया था कि बुंदेलखंड में बम बनाए जाएंगे फैक्ट्रियां लगेंगे 6 साल बीत गए लेकिन वहां पर एक भी फैक्ट्री नहीं लगी है.बाबा रामदेव ने मेट्रो में सफर करने पर बोले कि बाबा रामदेव को प्रणाम कम से कम उन्होंने हमारा काम तो देख लिया। समाजवादी पार्टी ने क्या-क्या काम किए हैं।भारतीय जनता पार्टी का कोई भरोसा नहीं है कभी कुछ भी बोल देंगे तो उस पर तुरंत कार्यवाही कर देगी नेहा राठौर ने हाल ही में गाना गाया है यूपी में काबा उस पर कार्रवाई हो गई, पत्रकारों पर भी तंज कसते हुए कहा कि अगर आप भी रिपोर्ट चलाओगे तो आपको भी नोएडा पुलिस उठाकर बंद कर देगी उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी फर्जी एनकाउंटर कर रहे हैं आप देखना बहुत जल्द यूपी पुलिस के बहुत सारे अधिकारी जेल जाएंगे
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments