अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन, इस समय हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सीबीआई पूछताछ से पहले पहुंचे राजघाट,जहां महात्मा गांधी को उन्होनें श्रद्धांजलि दिया।यहां से सीबीआई मुख्यालय पहुंचेगें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जहां दूसरी बार शराब घोटाले से जुड़े सवाल उन से पूछे जाएंगें। संभावना हैं कि आज उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई अरेस्ट कर सकती हैं।
जिस देश में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले और उन बच्चों का भविष्य बनाने वाले जेल में हों और अरबों का घोटाला करने वाले प्रधान मंत्री के जिगरी दोस्त हों, वो देश कैसे तरक़्क़ी कर सकता है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे। https://t.co/h8VrIIYRTz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
#WATCH | Delhi Deputy CM Manish Sisodia arrives at Rajghat.
Manish Sisodia is to be questioned by CBI today in connection with liquor policy case. pic.twitter.com/IOG7ZNRLV1
— ANI (@ANI) February 26, 2023