Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

जी-20 एन्टी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में मेजबान हरियाणा बना आकर्षण।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: गुरुग्राम में पहली मार्च बुधवार से शुरू हुई जी-20 शिखर सम्मेलन के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक के पहले दिन हरियाणा ने अच्छे मेजबान के तौर पर विदेशी प्रतिनिधियों को प्रभावित किया। एंटी करप्शन वर्किंग  ग्रुप की बैठक में भागीदारी करने पहुंचे डेलिगेट्स के दिन की शुरुआत योग के साथ हुई। हरियाणा योग आयोग के प्रशिक्षकों ने भारत की योग परंपरा से मेहमानों को रूबरू कराया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बैठक के आयोजन स्थल के समीप प्रतिनिधियों को हरियाणा की कला एवं संस्कृति तथा सुशासन आधारित कार्यक्रमों से अपडेट कराने के लिए एक स्टॉल भी लगाई गई। बैठक में पहुंचे प्रतिनिधियों ने स्टाल पर आकर उपलब्ध साहित्य व स्क्रीन पर प्रसारित डाक्यूमेंट्री फिल्म के प्रति विशेष रूचि दिखाई।

हरियाणा के खिलाडिय़ों, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों और राज्य की कला-संस्कृति से मेहमानों को रूबरू कराने के लिए सेल्फी प्वाइंट व डिस्पले बोर्ड भी लगाए गए हैं। हरियाणवी संस्कृति व स्थानीय पर्यटन केंद्रों की जानकारी के लिए सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा ब्रोशर तैयार किया है। हरियाणा की स्टाल पर मेहमानों के लिए यह ब्रोशर उपलब्ध है। इसी तरह हरियाणा सरकार की उपलब्धियों व प्रदेश के गौरवशाली पहलुओं को प्रदर्शनी के माध्यम से विदेशी मेहमानों को दिखाया जा रहा है।

बैठक में पहुंचे प्रतिनिधियों ने हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ली वहीं हरियाणा की संस्कृति व विकासात्मक थीम आधारित वीडियो को प्रदर्शनी में देखते हुए भरपूर सराहना की ।प्रदर्शनी में दिखाया गया कि सुशासन की दिशा में हरियाणा सरकार का पीपीपी मॉडल देश भर में अनुकरणीय बना हुआ है और वीडियो के माध्यम से स्क्रीन पर अंत्योदय की भावना से क्रियान्वित योजनाओं की झलक भी नजर आ रही है। हरियाणा सरकार की प्रदर्शनी के माध्यम से वसुधैव कुटुंबकम एक धरा-एक परिवार-एक भविष्य के साथ आधारभूत ढांचागत विकास का प्रारूप जी 20 की पहली एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग में देखने को मिल रहा है।

सूचना,लोक संपर्क,भाषा व संस्कृति विभाग की ओर से स्क्रीन पर हरियाणा के समग्र विकास यात्रा की वीडियो की प्रस्तुति दिखाते हुए मनोहर सरकार की आठ साल की जनकल्याण कारी योजनाओं की बानगी सामने रखी गई है। वीडियो में उन स्थानों का विवरण विजुअल सहित प्रदर्शित किया जहां पर विदेशी मेहमानों की विजिट होनी है। गुरुग्राम शहर, हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम, सुल्तानपुर नेशनल पार्क व प्रतापगढ़ फार्म हाउस झज्जर जैसे दर्शनीय स्थल शामिल हैं। मीटिंग में भागीदार बने विदेशी मेहमानों को सम्बंधित यात्रा स्थलों का ब्रोशर व विकास की ओर अग्रसर हरियाणा ब्रोशर का वितरण भी किया गया।प्रदर्शनी स्थल पर हरियाणा प्रदेश की संस्कृति को पेड़ नुमा सेल्फी पॉइंट भी आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा जहां विदेशी धरा से पहुंचे मेहमानों ने उत्साहपूर्वक फोटो सेशन भी किया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आठ साल के जनहित कारी व कल्याणकारी नीतियों से सराबोर कार्यकाल में हरियाणवी संस्कृति का समावेश करते हुए विकास का गौरवशाली स्वरूप आमजन के सामने है। हरियाणा की धरा पर पहुंचने पर आतिथ्य देवो भव की संस्कृति से उत्साहित नजर आए सभी विदेशी प्रतिनिधि। हरियाणा सरकार की आवभगत व विकासात्मक कदमों सहित अपनी संस्कृति के संवर्धन में निभाई जा रही जिम्मेदारी पर खूब सराहना की।

Related posts

स्कूल में दसवीं में फेल हो गया तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बन स्कूल के संचालक को जान से मारने की धमकी दे डाला-अरेस्ट

Ajit Sinha

गुरुग्राम:एमसीसी के उल्लंघन संबंधित शिकायतों का समय पर करें निपटारा : डीसी

Ajit Sinha

चुनाव में हर प्रकार के खर्च का सिलेसिलवार ब्यौरा रखें चुनाव व्यय अधिकारी-डीसी

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x