Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद ब्रेकिंग: विधायक राजेश नागर ने विधानसभा में ओसी और मेंटेनेंस के नाम पर लोगों को लूटने वाले बिल्डर पर बरसे।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद में बिल्डरों की मनमानी के खिलाफ विधानसभा के सत्र के दौरान विधायक राजेश नागर जमकर बरसे। उन्होंने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में बसने वाले लोगों को बिल्डर किस तरह ठग रहे हैं। ओसी देने के नाम पर और मेंटेनेंस के नाम पर जमकर सरेआम अवैध वसूली की जा रही है। लोगों ने लोन लेकर मकान लिया है, वे अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ऐसे बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बिल्डरों के खिलाफ  शिकायतों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाए। इसके अलावा उन्होंने मंझावली पुल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने और इससे कनेक्टिविटी के लिए बाईपास बनाने की मांग की। विधायक ने कहा कि पुल बनने के बाद शहर से पुल को जोडऩे वाली सभी सडक़ों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाएगा। इसलिए एमआइटीसी की जमीन है जिस पर बाईपास बनाया जा सकता है।

इसका एस्टीमेट बी एंड आर ने तैयार कर लिया है। इस योजना को जल्द सिरे चढ़ाया जाए। उन्होंने शहर को गांव से जोडऩे वाली बल्लभगढ़-तिगांव सडक़,बुढैना-तिगांव, तिगांव -भुआपुर-जसाना, कौराली से फज्जुपुर व तिगांव की फिरनी जर्जर होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इन सडक़ों के टेंडर होने के बावजूद कम शुरू नहीं हो सका है। इसमें अधिकारियों की लापरवाही है। इनके खिलाफ  कार्रवाई होनी चाहिए। जर्जर सडक़ों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने तिगांव विधानसभा में आने वाली सभी कालोनियों में पेयजल, सीवर सिस्टम व बिजली की व्यवस्था कराने के लिए कहा। साथ ही सामुदायिक केंद्र, पार्क व ओपन जिम लगाने के लिए कहा। अशोका एन्क्लेव सेक्टर-37 में छोटी सीवर लाइन का मुद्दा उठाया। यहां बड़ी लाइन डालने के लिए कहा गया।

नगर निगम में गए तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव में सभी विकास कार्य तुरंत शुरू कराने के लिए कहा। उन्होंने विधानसभा में बताया कि इन गांव के करोड़ों रुपये नगर निगम ने ले लिए हैं लेकिन काम नहीं कराए हैं। गांव में तालाब ओवरफ्लो हो रहे हैं। इनकी सफाई कराई जाए और नए तरीके से विकसित किया जाए। सीएम अनाउंसमेंट के तहत चल रहे सभी काम समय पर पूरा कराए जाएं। महावतपुर गांव में पैंटून पुल बनवाया जाए। तिगांव आइटीआई और नचौली में कॉलेज को जल्द विभाग के हैंडओवर किया जाए। भैंसरावली व ढकौला  गांव को तिगांव उप तहसील में जोड़ जाए। ग्रेटर फरीदाबाद में जल्द टाउन पार्क व स्टेडियम बनवाया जाए।

Related posts

फरीदाबाद : ट्रांसपोर्टर परिवार ने अपने पुत्र वधु शिल्पी की जहर खिला कर की हत्या और मृतका के मायकों वालों के साथ अस्पताल में की मारपीट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : अभी अभी : सेक्टर -7 -10 के समीप हमलाबारों ने हॉकी ,सरियों, डंडों से शेरू, तारिक , बंटी पर किया कातिलाना हमला, 3 घायल।

Ajit Sinha

सब इंस्पेक्टर चयनित होने पर फरीदाबाद के युवाओं का भाजपा युवा जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने दी बधाई

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x