अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:नासिर हुसैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा- दोस्तों, जैसा आप तमाम लोगों को पता है दोनों हाउस, लोकसभा में और राज्यसभा में, दोनों हाउस में अपोजिशन की तमाम पार्टी 17-18 पार्टी राज्यसभा और लोकसभा में आज जेपीसी के मुद्दे पर,राहुल गांधी के डिसक्वालिफिकेशन वाले मुद्दे पर दोनों जगह आवाज उठाई। लोकतंत्र की जिस तरह से हत्या की गई, उसके ऊपर आवाज उठाई और दोनों जगह हाउस एडजर्न हुआ है 2 बजे तक और सारे पॉलिटिकल पार्टी के एमपी, करीब 150-200 एमपी इकट्ठे होकर काले कपड़े पहनकर, ब्लैक डे मनाते हुए सारे लोग पैदल मार्च करते हुए पहले गांधी प्रतिमा पर गए, वहाँ पर अपना प्रोटेस्ट रजिस्टर किया, फिर वहाँ से पैदल चलकर यहाँ विजय चौक आए। तमाम पार्टी के लीडर्स, फ्लोर लीडर्स जो यहाँ मौजूद हैं, वो यहाँ इसलिए अपनी बात आपके सामने रखेंगे। शांति से आप लोग लीडर्स की बात सुनिए, अगर कोई सवाल भी हैं, तो सवाल भी पूछिए। अब हम शुरुआत करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष और एलओपी (राज्यसभा) मल्लिकार्जुन खरगे अपनी बात आपके सामने रखेंगे।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कल जोरदार तरीके से हमारा समर्थन किया और राहुल गांधी का जो डिफेमेशन केस है, डिस्क्वालिफाई जो हमारे स्पीकर ने किया था, उसके बारे में डेमोक्रेसी की हालत देश में क्या है, किस ढंग से चल रही है, इसके लिए वो सभी पार्टी चिंतित हैं और उन्होंने राहुल गांधी, के लिए सभी लोगों ने डिफेंड करके और उनके बारे में अपनी बात जो बताई, इसलिए मैं उनको पुन: यहाँ धन्यवाद देना चाहता हूं और शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। भाइयों, दूसरी चीज ये है कि आज हम काले कपड़ों की ड्रेस में ये दिखाना चाहते हैं कि इस देश में डेमोक्रेसी को मोदी एक-एक करके खत्म कर रहे हैं। एक तो पहले ऑटोनॉमस बॉडीज़ को खत्म कर दिया। दूसरी तरफ जो कानून के तहत लोग चुनाव में जीत कर आए, उनको डरा-धमका कर उन्होंने हर जगह अपनी सरकार बना ली।
तीसरी बात, जो लोग झुकते नहीं, उनको झुकाने के लिए ईडी का इस्तेमाल, सीबीआई का इस्तेमाल उन्होंने किया और कर रहे हैं और हर एक चीज की ऑथेंटिसिटी पूछते हैं पार्लियामेंट में और राज्यसभा में। जब हमने ओथेंटिक तरीक से अडानी मामले में ये कहा कि देखिए,ये जेपीसी का मामला है, सभी लोग डिमांड कर रहे हैं। जो व्यक्ति अडानी , जिसकी संपत्ति पहले 3 हजार करोड़ थी, उसके बाद उसकी संपत्ति 50 हजार करोड़ बन गई, फिर उसके बाद उसकी संपत्ति 2 लाख करोड़ बन गई, फिर ढाई साल में उसकी संपत्ति 12 लाख करोड़ बन गई, ये कैसे बनाई? इसके लिए राहुल गांधी जी ने पार्लियामेंट में चंद प्रश्न पूछे।पहला प्रश्न ये पूछा कि मोदी जी आप अडानी के प्लेन में आए थे, ये आपके और उनके रिश्ते क्या हैं?दूसरा प्रश्न उनका था कि जो अडानी इतना छोटा इंडस्ट्रलिस्ट है, उसको इतना बड़ा आपने किया, इसका कारण क्या है और तीसरा, आप फॉरेन कंट्री जब जा रहे हैं, दूसरे मुल्कों में जब जाते हैं, उनको प्लेन में लेकर जाते हैं, कितनी बार लेकर गए?चौथा प्रश्न ये था कि आप जहाँ-जहाँ जाते हैं, उसी वक्त वो भी वहाँ पर आकर मिलते हैं, उसका कारण क्या है और पांचवी बात ये है कि जब आप वहाँ पर जाते हैं, वहाँ के प्राइम मिनिस्टर, वहाँ के फॉरेन मिनिस्टर, वहाँ के बड़े व्यवसायी लोगों के साथ मिलवाते हैं, ये क्या बात है?इन प्रश्नों का उत्तर आप दे दो और छोटा से समय पर एक आदमी इतना पैसा कैसे कमा सकता है, जब देश में 50 प्रतिशत लोग अभी भी उनकी इंकम केवल गरीबी रेखा के नीचे हैं, लेकिन ऐसे बड़े लोगों की आज जो संपत्ति बढ़ ही है, इतनी फास्ट बढ़ रही है, कोई पर कैपिटा इंकम दूसरों की इतनी नहीं बढ़ रही है।इसके लिए जो सवाल किए थे, उन सवालों का जवाब वो नहीं दे सके और पूरी पार्टी के नेता लोग, यहाँ पर जितनी भी पार्टियां, हमारी अपनी पार्टी यहाँ आज आई हैं, एक भी पार्टी मिस नहीं हुई। सभी मिलकर यही मुद्दा पूछ रहे हैं कि भाई आप ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी बैठाओ। उसमें खुलकर आएगा, सत्यता बाहर आएगी, रिकॉर्ड देखेंगे और रिकॉर्ड छानबीन करने बाद जो चीज बाहर आएगी, वो सबको मालूम होगी, ट्रांसपेरेंसी होगी और आपको ये भी मालूम होगा कि हम जो ये डिमांड कर रहे हैं, ये डिमांड क्यों कर रहे हैं, ये भी लोगों को भी मालूम होगा।इसलिए जो चीजें हैं, उनकी फाइल भी जांच होगी और आप जेपीसी करने से क्यों डर रहे हैं?आपकी तो मैज्योरिटी है, पुरजोर मैज्योरिटी है, बहुमत है। हम तो अल्पमत में हैं और मेंबर जो बनेंगे ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के वो तुम्हारे ज्यादा बनेंगे, बीजेपी के ज्यादा बनेंगे या तुम्हारे दोस्तों को मिलाकर और ज्यादा हो जाएंगे। तो डर किस बात का है, किस बात से डर रहे हो? इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है, इसलिए ये डर रहे हैं। तो इसलिए आज हम एकता दिखाने के लिए सभी लोग आए हैं और खासकर राहुल गांधी जी के ऊपर इतना अन्याय हुआ कि जो उनके ऊपर केस डाला गया, वो मेरे स्टेट का है, कोलार का है और कोलार में जो उन्होंने चुनावी भाषण में बात की थी, उसको लेकर आप गुजरात में, सूरत में केस डालते हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments