Athrav – Online News Portal
हरियाणा

हिसार को बड़ी सौगात, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने 93 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार जिले को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने वीरवार को करोड़ों रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 19742.49 लाख रुपए की लागत की 93 परियोजनाएं शामिल है। इस अवसर पर उनके साथ शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नलवा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 1552.040 लाख रुपये से बने हिसार-मंगाली-स्याहड़वा फोर लेन मार्ग, 4781.78 लाख रूपए की लागत से बने हिसार-मंगाली-स्याहड़वा आरओबी और 2796 लाख रुपए की लागत से बने रेवाड़ी-बठिंडा रेलवे लाइन एलसी-76 पर टू-लेन आरओबी का उद्घाटन किया। इन तीनों परियोजनाओं पर 9129.82 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा क्षेत्र उकलाना में 2622.09 लाख रुपए की धनराशि से बनने वाले आठ सडक़ मार्गां, बरवाला में 2424.670 लाख रुपए के 10 सडक़ मार्गों, नारनौंद में 2612.31 लाख रूपए की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र नलवा में 2510.290 लाख रूपए की 17 परियोजनाओं, आदमपुर में 2636.120 लाख रुपए की 22 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं डिप्टी सीएम ने हिसार विधानसभा क्षेत्र की 1887.350 लाख रुपए की सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

इस प्रकार से हिसार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 215.57 किलोमीटर की परियोजनाओं पर कुल 17114.61 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी। इन परियोजनाओं के शिलान्यास के अतिरिक्त महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के लिए आपातकालीन रास्ते तथा पैरामीटर सड़क के निमार्ण तथा परिचालन क्षेत्र में विस्फोटक निपटान क्षेत्र का निर्माण (कूलिंग ऑफ पिट) और आरसीसी सुरक्षा वॉच टावर के निर्माण कार्यों पर भी 2627.88 लाख रूपए की धनराशि खर्च की जाएगी। इस कार्यक्रम के उपरांत उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आदमपुर हलके के गांव न्योली खुर्द में ग्रामीणों से मिले और जनसमस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। हिसार दौरे के दौरान डिप्टी सीएम नलवा हलके के गांव रावलवास खुर्द भी पहुंचे और यहां उन्होंने ताऊ देवीलाल प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया।

Related posts

फरीदाबाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल करेंगे जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता: डीसी विक्रम

Ajit Sinha

अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 17 जनवरी से फरीदाबाद में होगा : मूलचंद

Ajit Sinha

हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आज लिया ऐतिहासिक फैसला-जरूर पढ़ें

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x