Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद ब्रेकिंग:घायलों को देख परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने रूकवाया अपना काफिला,मां के आंचल में खजाना होता है।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: सकल जैन समाज के तत्वाधान में मंगलवार को भगवान महावीर स्वामी की 26 21वीं जन्म जयंती महोत्सव बेहद श्रद्धा के साथ मनाया गया। महोत्सव का आयोजन श्री महावीर स्वामी जैन श्वेताम्बर शिखरबद्ध जिनालय एवं श्री आत्म वल्लभ जैन भवन (उपाश्रय) सेक्टर-16 फरीदाबाद में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में हरियाणा,परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा व अजय गौड़ पूर्व राजनैतिक सचिव मुख्यमंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा मौजूद रहे।

श्री आत्मानंद जैन सभा फरीदाबाद के अध्यक्ष राजकुमार जैन ओसवाल व महासचिव सुशील कुमार जैन, राजेंद्र जैन ने इस दौरान सकल जैन समाज का अभिवादन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को सुबह अहिंसा यात्रा से हुई। यात्रा महावीर भवन जैन स्थानक सेक्टर-15 से शुरू होकर श्री महावीर स्वामी जैन श्वेताम्बर जिनालय पर सम्पन्न हुई। हरियाणा, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को श्री आत्मानंद जैन सभा के अध्यक्ष राजकुमार जैन, सज्जन कुमार जैन, राजेंद्र कुमार जैन आदि ने श्री महावीर जैन मंदिर के दर्शन कराए।इस दौरान जैन साध्वी अणिमा श्री ने कहा कि मां-बाप के लिए बच्चों को अवश्य ही समय निकालना चाहिए और उनका ख्याल रखना चाहिए। एक मां के आंचल में खजाना होता है। समय रहते जाग गए तो जीवन सफल बना लोगे अन्यथा काफी देर हो जाएगी।

इसलिए भगवान महावीर के जीवन से कुछ न कुछ अवश्य ही जीवन में उतारना चाहिए। इस दौरान जैन साध्वी चंदनबाला ने कहा कि ईमानदारी, धैर्य और श्रद्धा से किया गया कार्य हमेशा अच्छे से पूरा होता है। उन्होंने गुरु को जीवन में सबसे बड़ा दर्जा देते हुए कहा कि गुरु के बिना इंसानी जीवन सफल नहीं है। इसलिए भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलों और जीवन को सफल बनाएं।इस मौके पर सकल जैन समाज ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई भी दी। इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि संतों के आर्शीवाद से ही जीवन सफल होता है। उन्होंने दावा किया कि देश व राज्य की तरक्की में जैन समाज का बड़ा योगदान रहा है। जैन समाज का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है और पूरी दुनिया में जैन समाज की अलग पहचान है। भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलने वाला जैन समाज का पूरी दुनिया में डंका बजता है। इस मौके पर नोएडा से आई भजन गायिका सारिका ने भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर शानदार भजन की प्रस्तुति कर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया।इस दौरान उद्योगपति सज्जन कुमार जैन, उद्योगपति आई.सी.जैन, जीतो फरीदाबाद के अध्यक्ष प्रवीन रांका, पी.सी.जैन, आर.एल.बुरार, अजीत पटवा,एल.सी.मेहता, श्वेताम्बर स्थानवासी जैन सभा सेक्टर-15 के अध्यक्ष रविंद्र जैन जम्मू वाले, महामंत्री सत्य नारायण जैन, श्री श्वेताम्बर स्थानकवसी जैन सभा सेक्टर-7 फरीदाबाद के अध्यक्ष प्रोफेसर रविंद्र कुमार जैन, महामंत्री अंकित जैन, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा फरीदाबाद के अध्यक्ष गुलाब चंद बैद, महामंत्री संजीव जैन बैद, विनीत जैन, अभिनव जैन सहित जैन समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
—————————-
बॉक्स
घायलों को देख परिवहन मंत्री ने रूकवाया अपना काफिला

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मंगलवार को जब सकल जैन समाज फरीदाबाद द्वारा भगवान महावीर स्वामी के 2621 वे जन्मोत्सव पर सेक्टर- 16 में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जा रहे थे। तभी रास्ते में उन्होंने आटो और बाइक की टक्कर से हुए घायलों को देखा और अपनी गाड़ी रुकवाई। उसके बाद घायलों को आटो में बैठवाकर नजदीकी अस्पताल में भिजवाया। परिवहन मंत्री के स्टाफ के पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना संबंधित थाना में दी। इसके बाद परिवहन मंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों की सभी को मदद करनी चाहिए ताकि समय रहते किसी की जान को बचाया जा सके।

Related posts

फरीदाबाद: एएसआई को 50000 रूपए रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया जाएगा पेश।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: अवैध रूप से लिंग जांच करने व पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कार्रवाई होगी तेज : सीएमओ

Ajit Sinha

फरीदाबाद की डीएलएफ इलाके में अदानी कंपनी की गैस पाइप लाइन में लगी भयंकर आग, करीब15 गाड़ियां जलकर हुई ख़ाक-देखें वीडियो।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x