Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद : ज्योति अस्पताल के डा. कृष्णा प्रेमी के खिलाफ अवैध रूप से गर्भपात कराने का सनसनी खेज मुकदमा मुजेसर थाना में दर्ज।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 

फरीदाबाद : मुजेसर थाना पुलिस ने ज्योति अस्पताल के एक डा. कृष्णा प्रेमी के खिलाफ अवैध रूप से गर्भपात कराने का सनसनी खेज मुकदमा दर्ज किया हैं। खबर जाने तक आरोपी डा. कृष्णा प्रेमी को पुलिस गिरफ्तार नहीं पाई थी। यह मुकदमा बल्ल्भगढ़  सिविल अस्पताल के आरएम्ओ मान सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया हैं।

डा. मान सिंह के पुलिस को लिखित शिकायत में कहा हैं कि वह बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में आरएमओ के पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर -23 की संजय कालोनी में स्थित ज्योति अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात कराया जाता हैं और आज एक महिला गर्भपात की जांच करवाने के लिए अस्पताल में आने वाली हैं, इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होनें तुरंत प्रभाव से एक टीम गठित की। जिसको ज्योति अस्पताल के आस-पास डा. कृष्णा प्रेमी को रंगे हाथों पकड़ने हेतु जाल बिछा दिया। उनका कहना हैं कि शनिवार की सांय  पांच बजे के करीब एक मोटर साईकिल पर दो लोग आता हुआ दिखाई दिया जिसमें एक महिला थी।
उन दोनों की मोटर साइकिल ज्योति अस्पताल के सामने आ करके रुकी। थोड़ी देर के बाद वह लोग अस्पताल से बाहर निकलें तो उनकी टीम ने दोनों से पूछताछ की तो महिला ने बताया कि वह लोग  यहां पर अपना गर्भपात चैक करवाने हेतु आई थी और डा.कृष्णा प्रेमी ने उससे 1000 रूपए लेकर उसके बदले में यह दवाइयां दी हैं। डा. मान सिंह की शिकायत पर मुजेसर थाना पुलिस ने आरोपी डा. कृष्णा प्रेमी के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 2,3,4 MTPact &1D 8 (A) (VI) read with  section 17 punishable under 27  ( D) 18 ( A) drug and cosmetic act &15 ( 2) 15 ( 3) indian medical counsil act 336,420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर ,इसके आगे कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

Related posts

फरीदाबाद: विधायक राजेश नागर संग सीएम मनोहर लाल से मिले जादूगर सम्राट शंकर

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मेट्रो हॉस्पिटल अब बिल्डरों एंव प्रॉपर्टी डीलरों, उनके परिजनों का सस्ते दरों पर करेगा इलाज, दिए”मेट्रो स्मार्ट हेल्थ कार्ड” ।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: प्रदेश के सरकारी अधिकारी व कर्मचारी अपने आप को राजनीतिक गतिविधियों से रखें दूर-पंकज अग्रवाल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x