विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ: राजकीय महाविद्यालय, महेन्द्रगढ़ के प्राचार्य डाॅ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 27 व 28 सितम्बर, 2017 को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद्, बेंगलूरु नैक की टीम द्वारा महाविद्यालय के द्वितीय चक्र का निरीक्षण किया जाएगा जिसमें प्रो. ए.पी. पाढ़ी, पूर्व उप-कुलपति, बेरहमपुर विश्वविद्यालय, ओडिसा, चैयरपर्सन, प्रो. कर्मजीत सिंह, यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ काॅर्डिनेटर तथा डाॅ. विजय बी. जोशी, प्राचार्य, के.जे. सोमाइया काॅलेज आॅफ सांईस एवं काॅमर्स, विद्याविहार, मुम्बई सदस्य के रूप में सम्मलित है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. शर्मा ने बताया कि इस सम्बन्ध में डाॅ. श्रीमती के. रमा, एडवाईजर, नैक से पत्र प्राप्त हो चुका है जिसमें नैक पीयर टीम का पूरा कार्यक्रम जैसे कि प्रथम दिन प्राचार्य के साथ मीटिंग, विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्षों के साथ मुलाकात व विचार-विमर्श, पुस्तकालय का निरीक्षण, विद्यार्थियों के प्रतिनिधि ग्रुप के साथ मुलाकात व महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ मन्त्रणा आदि शामिल हैं। वहीं दूसरे दिन महाविद्यालय के प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मुलाकात, वित्त अनुभाग का निरीक्षण व हर गतिविधि के दस्तावेज प्रमाणस्वरूप देखें जाएँगें।
प्राचार्य डाॅ. एल.एन. शर्मा ने आगे बताया कि इस निरीक्षण के लिए महाविद्यालय संयोजक प्रो. बी.आर. यादव की देख-रेख में महाविद्यालय में नैक की तैयारीयाँ जोर-शोर से चल रही हंै। इस सम्बन्ध में संयोजक प्रो. बी.आर. यादव ने महाविद्यालय के पुराने छात्रों एवं अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे इस निरीक्षण के दौरान नैक पीयर टीम के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा लेने हेतु दिनांक 27 सितम्बर 2017 को सायं 04ः00 बजे महाविद्यालय में उपस्थित रहें ताकि उनके अमूल्य सुझाव व फीडबैक महाविद्यालय को अच्छा ग्रेड दिलवाने में सहायक सि( हो सके। उन्होंनें यह भी बताया कि महाविद्यालय के लिए यह एक गौरव की बात है कि वर्तमान में हरियाणा के शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा भी इस महाविद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके हैं तथा इस अवसर पर उन्हें भी इस महाविद्यालय के पूर्व छात्र के रूप में विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया है।