अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : कल रात विजय रामलीला के ऐतिहासिक मंच पर प्रभु राम मिले शबरी से। मुनि मतंग के कथन अनुसार शबरी भगवान राम का बरसो से इंतज़ार कर रही थी। भगवान ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण सहित उसको दर्शन दिए। प्रेमा भाव के भूखे भगवान ने शबरी के हाथ से झूठे बेर खाए ।
शबरी की भूमिका में कमल शर्मा और राम के रोल को सजीव करते सौरभ कुमार ने कमाल का अभिनय किया। इसके बाद इसी मंच दिखाया गया राम और हनुमान का भव्य और मनोरम मिलन। हनुमान ने राम और सुग्रीव की मित्रता करवाई। सुग्रीव बने अमित कपूर और हनुमान के रोल में अरुण भाटिया ने जम के अभिनय किया। बाली का रोल भारत अरोड़ा ने निभाया। इसी मंच ओर कल हुआ बाली वध और हनुमान की लंका को रवानगी। आज होगा लंका दहन।