
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिला नगर योजनाकार व विजिलेंस ने संयुक्त रूप से आज दो अलग -अलग स्थानों पर राजस्व संपदा के करीब 10 एकड़ जमीनों पर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर, उसमें किए जा रहे अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया। जिसमें 8 निर्माणधीन रिहायशी, 50 डीपीसी, एक प्रॉपर्टी डीलर की ऑफिस व चार दीवारी शामिल हैं।
जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार का कहना हैं कि जाजरू गांव में राजस्व संपदा की तक़रीबन 8 एकड़ जमीनों में प्लॉटिंग करके उसमें 6 रिहायशी मकानें अवैध रूप से तैयार की जा रहीं थी जिसमें 30 से अधिक डीपीसी व चार दीवारी की गई थी उसे आज जेसीबी मशीन की सहायता से धवस्त कर दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि इसके अलावा झाड़सेंतली में भी राजस्व संपदा की तक़रीबन दो एकड़ जमीन पर रिहायशी मकानें दो, 20 डीपीसी व एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस को तोड़ दिया गया हैं। इस दौरान डियूटी मजिस्टेट, पुलिस फाॅर्स के साथ आदि अधिकारीगण मौजूद थे।