अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता , फरीदाबाद ने आज प्रदूषण व बिजली विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से डबुआ थाना क्षेत्र में डबुआ -पाली रोड पर अवैध रूप से चल रही दो ड्राइंग यूनिटों में छापेमारी की कार्रवाई की गई , जिसमें एक यूनिट अवैध पाई गई , जिसको सम्बंधित विभाग ने मौके पर ही नोटिस जारी कर दिया। आगे की कार्रवाई सम्बंधित विभाग कर रही हैं।
डीएसपी राजेश चेची ने आज जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना मिली थी कि डबुआ पाली रोड इलाका थाना डबुआ में दो डाइंग यूनिट अवैध रूप से चल रही है, जिन्होंने प्रदूषण विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया हुआ है। उपरोक्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, बृजेश कुमार व प्रभु दयाल प्रधान सिपाही द्वारा ओमवीर सिंह एसडीओ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड फरीदाबाद तथा रविंद्र सिंह जई दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सब डिवीज़न, पाली की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त दोनों डाइंग यूनिटों को चेक किया गया। निरीक्षण पर पाया गया कि M/s JKM टैक्सटाइल प्लॉट नंबर- 4 तथा M/s शंकर डाइंग डबुआ पाली रोड द्वारा प्रदूषण विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया हुआ है।उनका कहना हैं कि इनके द्वारा लकड़ी का उपयोग करके भटिया चलाई जाती मिली तथा कपड़े की रंगाई के लिए पानी का उपयोग करके सिविल लाइन में डाला जाता मिला। इस संबंध में ओमवीर सिंह एसडीओ. पोलूशन कंट्रोल बोर्ड फरीदाबाद द्वारा दोनों डाइंग यूनिटों मौका पर ही नोटिस जारी गया है। तदोपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त रविंद्र सिंह JE DHBVN Sub Divn. पाली द्वारा निरीक्षण करने पर पाया गया कि इन दोनों यूनिटों में वैध LT कनेक्शन लगा हुआ है। बिजली उपयोग में कोई अनियमितता नहीं की जानी पाई गई।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments