अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज सुबह दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों की हाल चाल पूछने के लिए पहुंचे थे , पर दिल्ली पुलिस उन्हें यह कहते हुए हिरासत में ले लिए की यहां धारा 144 लागू हैं , और आपके आने से यहां अशांति फ़ैल सकती हैं। बीती रात धरना प्रदर्शन पर बैठे पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हुई थी, इस दौरान पहलवानों को चोटें भी लगी थी।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें सूचना मिली थी कि रात लगभग 11 बजे दिल्ली पुलिस व धरने पर बैठे पहलवानों के बीच बेड लगा ने को लेकर झड़प हुई थी, इस बारे में वह अपने बेटियों से हाल चाल पूछने आए हैं , पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया , पहलवान बेटियों के पास उन्हें पहुँचने नहीं दिया , पुलिस ने उन्हें कहा कि यहां धारा 144 लगी हुई हैं, इसके बाद उन्होनें पुलिस से कहा कि वह अकेला जाएंगे अपने बेटियों के पास, उनके साथ उनका पीएसओ भी नहीं जाएगा। सिर्फ हमें 5 मिनट दिया जाए , मैं अपने बेटियों से मिलकर वापस आ जाऊंगा। पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी, और उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिए। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब पुलिस अशांति फैलाए तो कोई क्या कर सकते हैं। जो भी नेतागण पहलवानों से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं , उन्हें रास्ते में जबरदस्ती रोक रही हैं। पुलिस पर महिला पहलवानों ने बदसलूकी का गंभीर आरोप लगाए। जंतर मंतर को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया दिल्ली पुलिस ने , अब राजनितिक लोग देश के कोने कोने से जंतर मंतर पर पहुँच रहे हैं , को पुलिस रास्ते में रोक रही हैं , यहां तक की मीडिया को प्रदर्शन वाले स्थान पर पुलिस नहीं जाने दे रही हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments