अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जंतर मंतर पर हरियाणा के पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन देने के लिए किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद के महासचिव सत्यपाल नरवत व उनके सहयोगी नवल सिंह नर्वत,चंद्र सिंह, महेंद्र सिंह व जगदीश जंतर मंतर पर धरना स्थल पर गए और समिति की तरफ से लिखित में पहलवानों को समर्थन दिया।
महासचिव सत्यपाल नरवत व नवल सिंह नरवत ने प्रेस के माध्यम से मांग की है कि हरियाणा की बेटियों को जल्दी से जल्दी न्याय दिलाया जाए और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। जिस पर पोस्को एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है। उन्होंने कहा कि जब यह बेटियां विदेशों से मेडल लाती हैं और तिरंगे की शान बढ़ाती हैं तो भारत की बेटी कहलाती हैं और जब अपने ऊपर किए गए उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाती हैं और आवाज को न सुनने पर जंतर मंतर पर धरना देती हैं तो इन्हें विशेष जाति की बेटियां कहा जाता है जो कि इनके प्रति अन्याय है आज विभिन्न पंचायतों व किसान मोर्चा की धरना स्थल जंतर मंतर पर मीटिंग हुई जिसमें फैसला लिया गया और सरकार को 21 मई तक समय दिया गया है। 11 मई को खाप पंचायतें किसान संगठन अलग-अलग जगह से जत्थों मे दिल्ली के लिए कूच करेंगे और 16 मई को लाखों की संख्या में जंतर मंतर पर पहुंचेंगे। किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद खाप पंचायतों के फैसले स्वागत करती है और कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग करेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments