अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 पुलिस ने थाना भूपानी इलाके में सोनू और अंकित पर बीते 20 सितंबर को हुए कातिलाना हमले के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पकडे गए तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक तलवार , एक कारतूस 312 बोर, एक तमंचा,एक तमंचा, एक खाली कारतूस का खोल व डंडा बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच प्रभारी सतेंद्र रावल का कहना हैं कि बीते 20 सितंबर को सोनू व अंकित पर कातिलाना हमला किया गया था जिसमें सोनू व अंकित बाल -बाल बच गए थे। इस प्रकरण में भूपानी थाना में मुकदमा नंबर -358,दिनांक 20 सितंबर -17 , भारतीय दंड सहिंता की धारा 148,149,323,307 व 506 को दर्शाया गया था। उनका कहना हैं कि इस केस को पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने आगे की कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 को सौपी थी। जिस पर उन्होनें तुरंत एक टीम गठित की जिसमें उप -निरीक्षक सतबीर सिंह, एचसी संजय कुमार, सिपाही कपिल व प्रवीण को शामिल किया गया। उनका कहना हैं कि उन्होनें इस केस की कार्रवाई के दायरे को आगे बढ़ातें हुए गांव फरीदपुर निवासी सौरभ, राजेश व आकाश को गिरफ्तार किया गया। इन तीनों के कब्जे से एक तलवार, एक कारतूस 312 बोर, कारतूस के खाली खोल, देशी तमंचा व एक डंडा को बरामद किया हैं। उनका कहना हैं कि पूछताछ में पकडे गए आरोपी सौरभ,राजेश, आकाश ने बताया कि वह लोग ठेकेदारी को लेकर सोनू व अंकित से रंजिश रखा हुआ था। इस कारण से बीते 20 सितंबर -17 को अपने साथियों के साथ मिलकर सोनू व अंकित पर कातिलाना हमला किया था जिसमें दोनों ही बाल -बाल बच गए।