अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:भीषण गर्मी में कोई प्यासा ना रह जाए,कोई इंसान भूखा ना रह जाए ,इसी उद्देश्य से अरावली गौ सेवा समिति,ग्रीन फील्ड कॉलोनी के सदस्य गण बीते 40 दिनों से आरओ का ठंडा पानी एंव भंडारे का प्रसाद के तौर पर जरूरतमंद लोगों में वितरित कर रहे हैं, ये सिलसिला अभी आगे एक साल तक जारी रहेगा।
ये विशेष कार्यक्रम गेट नंबर -5 के निकट प्रति दिन आयोजित किया जा रहा हैं। ये एक साल का संकल्प हैं। संस्था के प्रधान जींद वाले लाला जी ने जानकारी देते हुए बताया कि अरावली गौ -सेवा समिति और महाराजा अग्रसेन सदाव्रत क्षेत्र की तरफ से बीते लगातार 40 दिनों से गेट नंबर -5 , ग्रीन फील्ड कॉलोनी के निकट 40 बड़े- बड़े मटकों में फ़िल्टर आरओ का पानी भर कर प्रति दिन सुबह रखते हैं,
और इन्हीं मटकों में दोपहर में फिर से पानी भरवा दिया जाता हैं, यानी की प्रति दिन 40 मेटकेँ पानी जरूरतमंद लोगों को पिलाए जाते हैं। उनका कहना हैं कि यहां जो बड़े बिल्डिंगों को बनाने वाले मजदूरों के लिए ये साफ़ और ठंडा पानी एक बरदान हैं, उन्हें ये साफ़ पानी पीने के लिए नहीं मिलती हैं। इस भीषण गर्मी के मौषम में, उन्हें फ्री में पानी बोतलों में भर कर दिए जाते हैं। उनका कहना हैं कि प्रति दिन भंडारे का आयोजन किया जाता हैं, इस भंडारे में आने जाने वाले सैकड़ों जरूरतमंद लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि ये कार्य क्रम संस्था की तरफ से बीते 40 दिनों से लगातार चलती आ रही हैं, ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगी हैं, उनका ये एक साल का संकल्प हैं। उनका कहना हैं कि इस आयोजन का मक़सद साफ़ हैं, कि कोई भी गरीब , मजदूर और जरुरत मंद इंसान बुखा -प्यासा ना रह जाए। आगे सब प्रभु की कृपा हैं , राधे राधे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments