विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़: स्थानीय सब्जीमण्डी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी (रजि.) की ओर से विजय दशमी उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । इसके मुख्य अतिथि चौ. धर्मवीरसिंह जी सांसद थे ओर अध्यक्षता नगरपालिका चेयरपर्सन रीना बंटी ने की। जिन्होंने सभी दर्शकों को विजय दशमी पर्व की बधाई दी। उन्होंने अपने निजी कोष से 2लाख रुपये श्री आदर्श रामलीला कमेटी को देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमें रामलीलाओं से शिक्षा लेनी चाहिए । हमें रावण की तरह हठधर्मी ना बनकर भगवान राम के आदर्शों को अपनाना चाहिए । अपने संबोधन में कहा कि न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी कई जगह यह पर्व हर्षाेल्लास से मनाया जाता है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीत के रूप में मनाया जाता है। भगवान राम ने रावण का घमंड चूर किया था।
रावण दहन से पूर्व नगर के सैनीपुरा मोहल्ला में स्थित हनुमान मंदिर से राम और रावण की सेनाएं दोपहर तीन बजे ही घोड़ा-बग्गी में बैठकर बैंडबाजे के साथ चली। यह शोभायात्रा नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई स्थानीय किले के पीछे देवीलाल पार्क में पहुंची। वहाँ पर एक विशाल मेला लगा हुआ था मेले में रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के लगभग 50-50 फुट ऊँचे तीन पुतले लगे हुए थे । कार्यक्रम के दौरान राम और रावण की सेनाओं में भयंकर युद्ध हुआ और अन्त में असत्य पर सत्य की जीत हुई । लंका के भेदी विभिषण के कहने से प्रभु राम जी अपना अग्निबाण रावण की नाभि में मारते हैं और उसका अन्त कर देते हैं । मुख्य अतिथि महोदय भी स्वयं अपने हाथों से रावण के दस मुँह वाले विशाल पुतले पर अग्निबाण चलाकर उसमें अग्नि प्रज्वलित करने की रस्म अदा करते हैं । इस प्रकार मेले में लगाए गए तीनों पुतले धूँ धूँ कर जलने लगते हैं और उनमें पटाखे फूटने लगते हैं । इस मेले में दस मुँह वाले रावण का पुतला तो विशेष तौर से लोगों के आकर्षण का केंद्र था । प्रशासन की ओर से किए गए विशेष प्रबंध के अन्तर्गत भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस तथा पत्रकारों की टीम तो विशेष तौर से जागरूक थी ।
वही रामलीला परिषद द्वारा राकवमावि के मैदान तथा हनुमान रामलीला द्वारा अनाज मंडी के पास दशानन के पुतलों का दहन किया गया। इस अवसर भाजपा के पूर्व जिला प्रधान कंवर ¨सह यादव, मार्केट कमेटी के चेयरमैन कंवर डालू ¨सह, ललित तंवर एडवोकेट, सुरेन्द्र बंटी के अलावा नपा पार्षदों सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।