अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
बल्लभगढ़: रविवार को मानव सेवा समिति द्वारा संचालित मावन विद्या निकेतन स्कूल का वार्षिक उत्सव अग्रवाल कालेज बल्लभगढ़ के सभागार में मनाया गया जिसमें सभी 200 छात्रों को वर्दी, किताब, बैग आदि के डबल सैट प्रदान किए गए। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व नृत्य प्रस्तुत किए ।
इस समारोह में प्रमुख समाजसेवी व रोटरी क्लब गे्रस के प्रधान गौतम चैधरी ने मुख्य अतिथि व अग्रवाल विद्या प्रचारणी सभा के चैयरमेन देवेन्द्र गुप्ता ने समारोह अध्यक्ष के रूप में तथा कवि अशोक मंगला, समाजसेवी एम एल शर्मा , शिव गौरव गुप्ता, रौटेरियन विशाल परनामी, संजीव ग्रोवर, सचिन चिलाना ने विषिश्ठ अतिथि के रूप में भाग लिया। इन सभी अतिथियों को समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चैयरमेन अरूण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा , महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, सलाहकार संदीप मित्तल, बल्लभगढ़ प्रभारी बलराम गर्ग, क्षेत्र प्रबंधक राज किशोर गुप्ता, डा तरूण गर्ग ने स्मृति चिन्ह व सम्मान पट्टिका देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गौतम चौधरी व देवेन्द्र गुप्ता ने स्कूल की सहायतार्थ अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया और सफल कार्यक्रम के लिये आयोजक मंडल की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्रिंसिपल दिव्या चंदा व उनके स्टाफ की प्रीति, ज्योति, सतेन्द्र, सक्षम, विकास, संजय के साथ-साथ महिला सैल की चैयरमेन उषा किरण शर्मा व उनकी टीम की सदस्य राजराठी, सीमा मंगला, रमा सरना, कमला जैन, कमला वर्मा, सुश्मिता, रूचि गोयल, नीरज जग्गा, सीमा जैन आदि ने पूरी मेहनत की। स्कूल के टाॅपर छात्रों व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उपहार प्रदान किया गए ।