अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : नेशनल हाइवें -2 पर आज दिल्ली की तरफ से आ रहीं एक निजी बस की मैगपाई होटल के समीप बस का अगला एक टायर फटने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और बस डिवाईडर पर चढ़ गई। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि बस में सवार 35 लोग बाल -बाल बच गए। घटना के बाद बस चालक को पकड़ कर लोगों ने पिटाई कर दी और उसके जेब से पर्स व मोबाइल फोन छीन कर चलते बने। इस घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ हेमंत कुमार अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचें और सबसे पहले उन्होनें लगी हुई जाम को चालू करवाया और क्रेन बुलवा कर बीच से सड़क से बस को हटवाया। उनका कहना हैं कि इस घटना में गनीमत यह रही कि बस में सवार सभी के सभी 35 लोग पुरी तरह से सुरक्षित हैं और हादसा तगड़ा हैं इस वजह से और गाड़ियां इस बस की चपेट में आ सकती थी पर सबका बचाव हो गया।