अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुजरात: समुद्र के तटीय इलाके में इस समय बहुत ही भयावह स्थिति हैं, महा तूफान बिपर जॉय के आने से पहले जबरदस्त हवाएं गरज रही हैं , साथ में मूसलाधार बारिश हो रही हैं,पूरा का पूरा क्षेत्र सुनसान पड़ा हैं,इस चक्रवाती तूफान की वजह से भारी नुकशान हो रही हैं ,वहां न्यूज़ चैनलों के जांबाज रिपोर्टर पल पल की खबरें देश को बता रहे हैं,
अब कुछ ही समय में तूफ़ान के पहुंचने की खबर हैं, इस समय इतना ज्यादा नुकशान हो रहा हैं , जरा सोचिए 130 किलों मीटर की रफ़्तार से आ रही तूफ़ान के आने के बाद पूरे इलाके का नक्शा बिगड़ जाएगा। इसके लिए केंद्र , प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के लोग हालत से निपटने के लिए मुश्तैद हैं। इस दौरान एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ, सेना, लोकल पुलिस के जवान तैनात हैं। एहतियात जिला प्रशासन के लोग तटीय इलाके से लगभग 90000 लोगों को पहले रेस्क्यू कर लिया था , और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था।
#WATCH| Maharashtra: Rough seas at Gateway of India as #CycloneBiparjoy is excepted to make landfall in Gujarat between 6pm-8pm pic.twitter.com/WjlKkQFUzx
— ANI (@ANI) June 15, 2023