Athrav – Online News Portal
Uncategorized

महेंद्रगढ़ : अगर हम बेटी नहीं बचाएंगे तो बहूँ कहा से लाएंगे,विजय सैनी

विनीत पंसारी की रिपोर्ट 
महेंद्रगढ़: सामाजिक संस्था बीएमडी क्लब के सदस्यों द्वारा गत देर शाम सैनीपुरा मोहल्ला महेन्द्रगढ़ में रेखा देवी  धर्मपत्नी जितेन्द्र  की नवजात बेटी ईशानी के जन्मोत्सव अवसर पर आयोजित कुआँ पूजन कार्यक्रम में जाकर नवजात बेटी के माता-पिता को  बीएमडी क्लब के चेयरमैन लक्की सीगड़ा ,सदस्य  ओपेन्द्र सिंह,विजय सैनी प्रधान हनुमान मन्दिर,नगर पार्षद सोनू एवं नगर पार्षद छोटू ने नवजात बेटी के माता -पिता को प्रशंसा  -पत्र देकर सम्मानित किया गया | बीएमडी क्लब के चेयरमैन लक्की सीगड़ा ने नवजात बेटी के परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा की लड़का-लड़की समाज का अभिन्न अंग है। लड़कियों के बिना समाज अधूरा रहता है। इसलिए समाज अब लड़कियों के प्रति अपनी पुरानी सोच में बदलाव लाए और लड़कियों को बेझिझक जन्म लेने का अधिकार दे।
बीएमडी क्लब सदस्य ओपेंद्र सिंह एवं हनुमान मन्दिर के प्रधान विजय सैनी ने भी कहा की बेटियां हमेशा बेटों से ज्यादा माँ बाप का ख्याल रखती है। बेटी को जन्म के साथ- साथ यथा सामर्थ्य उच्च शिक्षा दिलाने का हमें प्रयास करना चाहिए I अगर हम बेटी नहीं बचाएंगे तो बहूँ कहा से लाएंगे |  जिस चौखट से कन्या की विदाई नहीं होती ऐसे घर के लोगो को परमात्मा स्वर्ग मे स्थान नहीं देते I नगर पार्षद छोटू एवं सोनू ने भी सामाजिक संस्था बीएमडी क्लब की  सकारात्मक सोच के साथ इस प्रकार के आयोजनों को लगातार चलने पर हार्दिक बधाई दी | नवजात बेटी के दादा राजेन्द्र सैनी  ने बताया की 19  अगस्त  को हमारे घर में बेटी का जन्म हुआ था |बीएमडी क्लब की सामाजिक मुहिमों से प्रेरित होकर जिस प्रकार हमने पोती के जन्म पर कुआँ पूजन करते हुए इस रस्म को बदलने का प्रयास किया है | हमने ख़ुशी मनाते हुए मिठाईयां खिलाकर डीजे बजाकर  भी समाज को बेटी बचने का सन्देश दिया हैं | इस अवसर पर नवजात बेटी की दादी कृष्णा ,लक्ष्मी,हजारीलाल सैनी,डॉ. राकेश सैनी ,नगर पार्षद सोनू ,नगर पार्षद छोटू ,कपूर सैनी ,ताऊ कैलाश ,चाचा रोहित ,विजय सैनी,भारती देवी,गीता देवी , सहित  परिवार के अन्य लोगों ने भी नवजात कन्या को अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया |

Related posts

महेंद्रगढ़ :दो दिवसीय आर्य महा सम्मेलन 7 अक्टूबर से

Ajit Sinha

उत्तर प्रदेश चुनाव 2017 : दूसरे चरण की 67 सीटों पर वोटिंग, दोपहर 1 बजे तक 42.2% मतदान

Ajit Sinha

महेंद्रगढ़ : बास मौहल्ले में हनुमान जी के रोट एवं इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया ।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x