अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच -65 ने आज पुलिस रिमांड के दौरान गिरफ्तार किए गए दो आरोपित भाई हिमांशु उर्फ़ जंगली व मनोज उर्फ़ बिल्ला के निशानदेही अपहत लड़की और उसकी मां को राजपुरा , रोड ,देहरादून से सकुशल बरामद किया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपित भाई हिमांशु उर्फ़ जंगली व मनोज उर्फ़ बिल्ला अगले चार दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। ये लोग फर्जी आधार कार्ड , पैन कार्ड पर असली पासपोर्ट बनवा कर विदेशों की यात्रा कर चुके हैं।
पुलिस प्रवक्ता बताते हैं कि गिरफ्तार किए गए आरोपित में हिमांशु उर्फ जंगली, मनोज उर्फ बिल्ला दोनों आपस में सगे भाई है। ये दोनों आरोपित मूलरूप से सोनीपत के रहने वाले है। ये लोग पिछले 40 सालों से बल्लभगढ़ की नत्थू कॉलोनी में रह रहे है। आरोपितों से पूछताछ के दौरान अपहरण की गई लडकी और उसकी मां को देहरादून के राजपुरा रोड़ से बरामद किया गया है।
बरामद की गई लडकी और उसकी मां को लडकी के पिता विकास और परिजनों के हवाले कर दिया गया है। आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपितों ने पहले फर्जी आधार कार्ड बनवाया फिर फर्जी पासपोर्ट बनवाकर बैंक में खाते खुल बाए। जिसमें आरोपितों के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक में खाते खुलवा कर डेबिट कार्ड बनबाए। आरोपितों आरोपियो ने रिप RIP VISA सिग्नेचर कार्ड, मास्टर कार्ड, डेबिट DEBIT VISA कार्ड औऱ CLUB VISTARA VISA INFINITE CARD बनबाए। आरोपितों ने अपने आधार कार्ड को शौर्य वीर पुत्र चन्द्र भान ,निवासी कृष्णा कॉलोनी,गुरुग्राम के नाम पर तथा पासपोर्ट को भी शौर्य वीर के नाम पर बनवाया था जिसकी वैधता 17 जनवरी 2027 तक है। जिसको आरोपितों ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, दिल्ली से बना हुआ है। पासपोर्ट पर फोटो हिमांशु का लगा हुआ है। आरोपित ने फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर बैंक खाता और पैन कार्ड और डेबिट कार्ड बनवा रखा है। आरोपित मनोज उर्फ़ बिल्ला के कब्जे से एक इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस मनोज निवासी नत्थू कॉलोनी बल्लभगढ़ अथॉरिटी से बना हुआ है। जिसकी वैधता 30 अगस्त 2027 तक है। आरोपित का आधार कार्ड रणविजय पुत्र चन्द्र निवासी कृष्णा कॉलोनी, गुरुग्राम के नाम पर है। आरोपित के पासपोर्ट पर रणविजय के नाम बना हुआ है जिसपर फोटो मनोज का लगा हुआ जिसकी वैधता 2026 तक है। जो क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, दिल्ली से बना हुआ। आरोपितों के नकली दस्तावेज का खुलासा आरोपितों की स्कूल के सर्टिफिकेट से हुआ है। आरोपित फर्जी दस्तावेज से विदेश Bangkok , Dubai , Baali ( Indonesia ) , Singapore व Malaysia का भ्रमण कर चुके हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments