विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: दीपावली पर्व पर आतिशबाजी बिक्री के लिए महेन्द्रगढ़ के राजकीय पीजी कालेज के खेल मैदान में 80 दुकानें तथा रावमावि सतनाली के खेल मैदान में 20 दुकाने लगाई जाएंगी इसलिए इच्छुक व्यक्ति 10 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक अपने आवेदन निर्धारित फीस के साथ एसडीएम कार्यालय में जमा करवा देवें। 13 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय परिसर महेंद्रगढ़ में ड्रा निकाला जाएगा जिनके अस्थाई लाईसेंस 16 अक्तूबर को जारी कर दिए जाएंगे।
उक्त जानकारी देते हुए उपमंडलाधीश विक्रम आईएएस ने बताया कि पटाखा बिक्री के इच्छुक व्यक्ति एसडीएम कार्यालय में 10 से 12 अक्तूबर तक प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे तक अपने आवेदन निर्धारित फीस के साथ जमा करवा सकते हैं। दुकानों का ड्रा 13 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय परिसर महेंद्रगढ़ में एसडीएम विक्रम आईएएस की अध्यक्षता में निकाला जाएगा। दुकानों के लिए जारी अस्थाई लाईसेंस प्राप्तकर्ता दुकानदार पटाखों की बिक्री 17 से 19 अक्तूबर तक कर सकते है।
विक्रम आईएएस ने बताया कि महेन्द्रगढ़ में आतिशबाजी बिक्री की अस्थाई दुकाने लगाने के लिए आवेदक को 2500 रूपये रैडक्रास फीस, 2000 रूपये नगरपालिका फीस, 400 रूपये फुटकर तथा 200 रूपये अस्थाई लाईसेंस जमा करवाने होंगे। इसी प्रकार सतनाली में पटाखा बिक्री की दुकाने लगाने के लिए 1500 रूपये रैडक्रास, 2000 ग्राम पंचायत सतनाली, 400 रूपये फुटकर तथा 200 रूपये अस्थाई लाईसेंस फीस जमा करवाने होंगे।