अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद::फरीदाबाद में भारी बारिश के चलते सुरक्षा के मद्देनजर आज जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ओ.पी नरवाल तथा डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने फरीदाबाद के एनएचपीसी, ओल्ड फरीदाबाद तथा मेवला महाराजपुर अंडरपास का निरीक्षण करते हुए वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों को अहम दिशा- निर्देश दिए।पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधिकारी आज अंडरपास का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। बारिश के चलते अंडरपास में पानी भर जाता है जिसकी वजह से कई बार गलती से वाहन चालक अंडरपास में जाकर फस जाते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारी आज फरीदाबाद के तीनों अंडरपास पर पहुंचे और वहां पर हालातों का जायजा लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि बारिश के समय में अंडरपास में पानी भर जाता है तो अंडरपास के दोनों तरफ बैरिकेट्स लगाकर ट्रैफिक को दूसरी तरफ डायवर्ट कर दें, क्योंकि कोई वाहन इसमें चला गया तो उसकी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अंडरपास में पानी भर जाने की वजह से इसमें से वाहन नहीं गुजर सकते, इसलिए ट्रैफिक को दूसरे रास्ते से निकालने के लिए पुलिसकर्मी यातायात को डाइवर्ट करके वाहन चालको को वहां से निकालने में मदद करें। उन्होंने कहा कि बारिश के समय वाहन धीरे-धीरे चलते हैं और पानी अधिक भरा होने की वजह से ट्रैफिक जाम लग जाता है जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मौजूद रहकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में अपना योगदान दें। उन्होंने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी बहुत अच्छी ड्यूटी निभा रहे हैं और आगे भी यात्रियों की मदद करके वह अपने कर्तव्यों का इसी प्रकार निर्वाहन करते रहें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments