अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: थाना प्रभारी सेक्टर- 7 सोमबीर ढाका के नेतृत्व में पीएसआई मीनाक्षी दहिया के द्वारा साइबर फ्रॉड मामले में सलिप्त महिला आरोपित को गिरफ्तार किया गया हैं । गिरफ्तार की गई महिला आरोपित का नाम प्रवीण पत्नी नरेश कुमार निवासी गाँव मलिकपुर, बिलासपुर ,यमुनानगर हैं ।पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित, निवासी सेक्टर- 27 पंचकूला ने शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 7 . 4.2023 को उसके पास एक वाट्सअप नम्बर से विडियो कॉल आई जो रूटीन में जब कॉल को पिक किया तो सामने एक नग्न अवस्था में लडकी आई तभी पीड़ित व्यक्ति ने कॉल काट दी । उसके बाद फिर दोबारा कॉल आई तो फिर पीड़ित व्यक्ति ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी फिर दिनांक 10.04.2023 को उसके पास किसी दुसरे मोबाइल से कॉल आई कि वह दिल्ली क्राईम ब्रांच से बात कर रहा है और आपकी एक विडियो कॉल वायरल हो रही है जिसमें आप एक लड़की के साथ गलत हरकतें कर रहे है अगर आप वह वीडियो कॉल को युटुब से डिलीट करवाना चाहते है तो आपको 17980/- रुपये लगेंगे पीड़ित व्यक्ति ने डर के मारे पैसे गुगल पे के माध्यम से भेज दिए,
उसके कुछ समय बाद फिर फोन आया कि आपकी वीडियो कॉल व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर भी अपलोड हो रही इनको भी आप रुकवाना है तो 35,960/- रुपए और देने होंगे जिस पर शिकायतकर्ता फिर 35960 रुपये भेज दिए । उसके बाद फिर साइबर अपराधी नें कॉल करके कहा कि आपको 1 लाख रुपये देने होंगे आपकी वीडियो हर जगह से डिलीट कर देंगे जिस पर शिकायतकर्ता ने चेक के माध्यम से 1 लाख रुपये भेज दिए । इसी तरह पीड़ित व्यक्ति को कॉल करके कहा कि जिस लडकी के साथ आपकी विडियो कॉल हुई है उस लड़की नें सुसाइड कर लिया है और लडकी के परिवार वालों के साथ कॉम्पमाईज के 3 लाख रुपये देने होंगे ऐसे करते करते पीड़ित के साथ साइबर अपराधियों ने मिलकर 3 लाख 91 हजार 940 रुपये (391940/- रुपये) की ठगी कर ली जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर साइबर सेक्टर -12 पंचकूला में भारतीय दंड संहिता की धारा 406,420,384,120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया । इस मामले में आगामी कार्रवाई पीएसआई मीनाक्षी दहिया के द्वारा करते हुए उपरोक्त मामले संलिप्त आरोपित महिला को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।पीएसआई मीनाक्षी दहिया ने बताया कि उपरोक्त मामले में महिला आरोपित ने अन्य साइबर क्रिमिनल को अपने बैंक खाते किराये पर दिए हुए थे जिन खातों का वह 12500/- रुपये प्रति महिना लेती थी । जिस महिला आरोपी ने करीब 6 बैंक खाते दिए हुए थे । मामले में महिला संलिप्त आरोपित को कल 17 जुलाई 2023 को गिरफ्तार करके महिला आरोपित से मोबाइल बरामद करके न्यायिक हिरासत भेजा गया। इसके साथ पीएसआई मीनाक्षी दहिया ने बताया कि इस तरह साइबर अपराधी लोगों को वीडियो कॉल करके पीछे से अश्लील विडियो चलाकर स्क्रीन रिकॉर्ड करके लोगों को कॉल करके डराते धमकाते है आपकी अश्लील विडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर देगे नही तो पैसे भेजे या फिर वह वीडियो डिलीट करवाने कॉम्प्रमाइज करनें हेतु दिल्ली क्राईम ब्रांच का बताकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम देते है इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति व्हाट्सएप या फेसबुक पर विडियो कॉल स्वीकार ना करें और अगर इस प्रकार की कोई वारदात होती है पैसे बिल्कुल ना भेजें तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन, साइबर पुलिस स्टेशन या 1930 व साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments