Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के हिंसा की तुलना छत्तीसगढ़ से कर के छत्तीस गढ़ के लोगों का अपमान किया है- खरगे

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को छत्तीसगढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया। पिछले 70 सालों में कांग्रेस की सरकारों ने जो शिक्षा की बुनियाद रखी, उसी बुनियाद पर चलकर मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं। कांग्रेस सरकार ने उद्योग बनाकर नौकरियां दीं,  मगर पीएम मोदी उन लोगों की नौकरियां छीन रहे हैं। सरकारी संपत्तियों का निजीकरण कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इतनी मजबूत है कि कोई शक्ति इसे तोड़ नहीं सकती। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पिछली बार से भी ज्यादा सीटों पर दर्ज कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। 

यह बातें मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को छत्तीसगढ़ के जांजगीर में पार्टी के भरोसे का सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत तमाम कांग्रेस नेता मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
अपने संबोधन में खरगे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भरोसे का सम्मेलन हो रहा है, क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो भरोसा दिया, वह कर दिखाया है। वहीं मोदी सरकार के सारे वादे झूठे निकले, उनका एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। पीएम मोदी कहते हैं कि उन्होंने सब कुछ किया है। क्या मोदी के सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ में बिजली, स्कूल आदि आए? मोदी और अमित शाह कांग्रेस सरकारों द्वारा बनाए गए सरकारी स्कूलों में पढ़े हैं, या क्या उन्होंने लंदन या ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई की? वे हमसे पूछते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 वर्षों में क्या किया? इंदिरा गांधी जी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। कांग्रेस ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया। कांग्रेस सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाई और गरीब एवं आम जनता को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराया।छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट की नींव कांग्रेस सरकार ने रखी। कांग्रेस ने एम्स बनाया, मेडिकल कॉलेज, स्कूल, कॉलेज, विश्व विद्यालय, कारखाने बनाए, लोगों को नौकरियां दी। मगर पीएम मोदी उन सभी लोगों की नौकरियां छीन रहे हैं। सरकारी संपत्तियों का निजीकरण कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए उद्योगों को बेचने का काम भाजपा कर रही है। पीएम मोदी ने जो काम किया है, वह उसका हिसाब दें। पीएम ने दो करोड़ नौकरियां हर साल देने का वादा किया था। क्या नौ सालों में 18 करोड़ नौकरियां मिलीं? कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि देश को एक करने के लिए ही राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की है। मणिपुर में पिछले तीन महीनों से हिंसा हो रही है। राहुल गांधी ने मणिपुर जाकर महिलाओं, बच्चों से मुलाक़ात की। देश प्रधानमंत्री के मुंह से मणिपुर के बारे में सुनना चाहता था। पीएम मोदी कहते हैं कि वह 140 करोड़ लोगों के नेता हैं, लेकिन पीएम ने मणिपुर को लेकर अपना मौन नहीं तोड़ा। हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री संसद में बोलें, लेकिन प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा। इसलिए हम अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के सवालों का जवाब नहीं दिया। इसके बजाय उन्होंने नेहरू जी और कांग्रेस नेताओं का मजाक उड़ाया। पीएम मणिपुर जाने से डर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर हिंसा की तुलना छत्तीसगढ़ से की। यह छत्तीसगढ़ का अपमान है। खरगे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को जीतने का भरोसा नहीं दिख रहा है। इसीलिए भाजपा सरकार अब ईडी, आईटी, सीबीआई से कांग्रेस को डराने का प्रयास कर रही है। मगर कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। खरगे ने कहा कि यह भरोसे का सम्मेलन इसलिए हो रहा है, क्योंकि आपके मुख्यमंत्री और उनके नेतृत्व की कांग्रेस सरकार ने आपसे जो वादा किया था, उसे पूरा किया। छत्तीसगढ़ की सरकार न्याय योजना से समाज के अलग-अलग वर्गों को सीधे लाभान्वित कर रही है। पूरे देश में इस तरह की यह अकेली योजना है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने खासकर गरीब, किसान, युवा, महिला, एससी, एसटी सभी को कुछ न कुछ दिया

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में निकाली गई शोभायात्रा पर जमकर पत्थरबाजी, गाड़ियों में तोडा गया।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: 2022 में हरियाणा ने जीते थे 38 गोल्ड मेडल, अभी तक 48 जीते गोल्ड मेडल

Ajit Sinha

दिल्ली ब्रेकिंग:बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा, सुने लाइव वीडियो में।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x