अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
जयपुर/चंडीगढ़: सोमवार को राजस्थान में जननायक जनता पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सीकर से पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन एवं दातारामगढ़ से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी रीटा सिंह ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। जयपुर में जेजेपी प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में जेजेपी ज्वाइन की। अजय चौटाला ने रीटा सिंह को जेजेपी का पटका पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया और कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा और उनके आने से पार्टी को राजस्थान मजबूती मिली है। रीटा सिंह सीकर से पूर्व जिला परिषद की चेयरपर्सन, दातारामगढ़ से दो बार पंचायत समिति मेंबर रह चुकी है। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सात बार विधायक रहे एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह चौधरी की पुत्रवधु हैं।
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने रीटा सिंह को राजस्थान में जेजेपी महिला प्रकोष्ठ की कमान सौंपते हुए उन्हें महिला प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रीटा की अगुवाई में पार्टी महिलाओं की आवाज बुलंद करेगी तथा महिलाओं के मुद्दों को प्राथमिकता के साथ प्रदेश में उठाया जाएगा। अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी की सोच है कि हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान की महिलाओं के लिए पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण, राशन डिपो में 33 प्रतिशत आरक्षण जैसे कई ऐतिहासिक कार्य किए जाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि राजस्थान में जेजेपी का निरंतर प्रचार-प्रसार का कार्य जारी है और नए मेहनती साथियों के पार्टी के साथ जुड़ने से जेजेपी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने राजस्थान की मौजूदा कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस राजस्थान की जनता को लूटने का काम कर रही है। अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में न महिलाएं सुरक्षित है, न किसानों के हित में कोई ध्यान दिया गया , कमेरे वर्ग के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रोज नई-नई घोषणाएं कर रहे है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे लुटेरे लोगों को सत्ता से दूर करना जेजेपी का मकसद है। उन्होंने कहा कि जेजेपी राजस्थान में जननायक चौ देवीलाल की जनहितैषी नीतियों पर चलते हुए प्रदेश हित में काम करना चाहती है। अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार कानून लागू हो। राजस्थान में किसान-कमेरे वर्ग का बेटा मुख्यमंत्री बने। पार्टी कार्यालय के उद्घाटन समारोह के अवसर पर जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, राष्ट्रीय सचिव संजय चोपड़ा, राजस्थान से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज मील, प्रदेश प्रधान महासचिव रामनिवास यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक महेरीया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष फारूक शेख, हरियाणा के डिप्टी सीएम के विशेष सचिव सुरेश चौधरी और भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments