Athrav – Online News Portal
Uncategorized

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: 16 आईएएस और 28 एचसीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति आदेश जारी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 16 आईएएस और 28 एचसीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। संजय जून आईएएस सचिव वित विभाग को मनोज कुमार के स्थान पर प्रबंध निदेशक हरियाणा राज्य सहकारी फेडरेशन शुगर मिल एवं महानिदेशक सैनिक, अर्ध सैनिक कल्याण विभाग हरियाणा लगाया है।श्रीमती ए मोना श्रीनिवास आईएएस अतिरिक्त रेजीडेंस कमिश्नर हरियाणा भवन नई दिल्ली को जितेन्द्र कुमार -1 के स्थान पर वर्तमान कार्यभार के अलावा आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद का कार्यभार सौंपा है।

रिपुदमन सिंह ढिल्लो आईएएस सचिव हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग को अशोक कुमार गर्ग के स्थान पर निदेशक प्राइमरी शिक्षा एवं विशेष सचिव स्कूल शिक्षा के अलावा सचिव हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। अशोक कुमार गर्ग आईएएस निदेशक प्राइमरी शिक्षा एवं विशेष सचिव स्कूल शिक्षा को सुशील गुप्ता के स्थान पर आयुक्त नगर निगम मानेसर लगाया है। जितेन्द्र कुमार-1 आईएएस आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद को प्रशांत पंवार के स्थान पर जिला नगर आयुक्त रोहतक एवं आयुक्त नगर निगम रोहतक लगाया है।महावीर कौशिक आईएएस विशेष सचिव हरियाणा गृह-1, को वर्तमान कार्यभार के अलावा विशेष सचिव हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय में अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। डा. प्रियंका सोनी आईएएस उपायुक्त पंचकूला एवं मुख्य प्रशासक माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड पंचकूला को आदित्य दहिया के स्थान पर निदेशक मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च और विशेष सचिव हरियाणा लगाया है।सुशील सारवान आईएएस निदेशक रोजगार एवं निदेशक कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण को डॉ. प्रियंका सोनी के स्थान पर उपायुक्त पंचकूला एवं मुख्य प्रशासक श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड पंचकूला लगाया गया है।मनोज कुमार-1 आईएएस प्रबंध निदेशक हरियाणा राज्य सहकारी फेडरेशन शुगर मिल एवं निदेशक सैनिक अर्धसैनिक कल्याण को श्री राहुल हूडा के स्थान पर यमुनानगर का उपायुक्त लगाया गया है।श्रीमती मनदीप कौर आईएएस उपायुक्त फतेहाबाद को प्रीति के स्थान पर चरखी दादरी का उपायुक्त लगाया है। मनोज कुमार-11 आइएएस उपायुक्त जीन्द को ललित कुमार के स्थान पर उपायुक्त सोनीपत लगाया गया है। राहुल हूडा आइएएस उपायुक्त यमुना नगर को मोहम्मद इमरान रजा के स्थान पर उपायुक्त रेवाड़ी लगाया है। मोहम्मद इमरान रजा आइएएस उपायुक्त रेवाड़ी को मनोज कुमार-11 के स्थान पर जीन्द का उपायुक्त लगाया है।प्रशांत पंवार आईएएस सचिव हरियाणा मत्स्य विभाग, प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक एवं अतिरिक्त निदेशक शहरी सम्पदा रोहतक, नगर निगम आयुक्त रोहतक एवं जिला नगर आयुक्त रोहतक को श्रीमती मनदीप कौर के स्थान पर फरीदाबाद का उपायुक्त लगाया है। प्रीति आईएएस उपायुक्त चरखी दादरी को प्रशांत पंवार के स्थान पर प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक और अतिरिक्त निदेशक शहरी सम्पदा रोहतक लगाया गया है।साहिल गुप्ता आईएएस आयुक्त नगर निगम मानेसर को श्रीमती रेनू सोगान के स्थान अतिरिक्त उपायुक्त कम नागरिक संसाधन एवं सूचना अधिकारी पलवल तथा जिला नगर आयुक्त पलवल लगाया है। वीना हूडा एचसीएस अतिरिक्त उपायुक्त कम नागरिक संसाधन एवं सूचना अधिकारी पानीपत को रिक्त स्थान पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रेवाड़ी और सीईओ डीआडीए रेवाड़ी लगाया है।श्रीमती वर्षा खांगवाल एचसीएस अतिरिक्त उपायुक्त कम नागरिक संसाधन एवं सूचना अधिकारी पंचकूला को रिक्त स्थान पर अतिरिक्त प्रबंध निदेशक हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं संरचना विकास निगम लगाया है।वीरेन्द्र सिंह सहरावत एचसीएस सीईओ जिला परिषद एवं सीईओ डीआरडीए जीन्द को डा किरण सिंह के स्थान पर जिला नगर आयुक्त सिरसा लगाया गया है।सतबीर सिंह एचसीएस विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग, सचिव हरियाणा मेडिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च और नोडल आफिसर पीएम किसान योजना को वीना हुडा एचसीएस के स्थान पर अतिरिक्त उपायुक्त कम जिला नागरिक संसाधन एवं सूचना अधिकारी पानीपत लगाया है। अनुराग ढालिया एचसीएस जिला नगर आयुक्त महेन्द्रगढ को मनोज कुमार -11 के स्थान पर सीईओ जिला परिषद एवं डीआरडीए भिवानी लगाया है।योगेश मेहता एचसीएस अतिरिक्त आयुक्त परिवहन (सड़क एवं सुरक्षा) को डा. इन्द्रजीत एचसीएस के स्थान सचिव राज्य चुनाव आयोग हरियाणा लगाया है।निशु सिंघल एचसीएस अतिरिक्त निदेशक प्रशासन सेकेण्डरी एजुकेशन एवं संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को योगेश कुमार मेहता के स्थान पर अतिरिक्त आयुक्त परिवहन (सड़क एवं सुरक्षा) लगाया है।अश्वनी मलिक एचसीएस जिला नगर आयुक्त कुरूक्षेत्र को संजय कुमार के स्थान पर सीईओ जिला परिषद एवं डीआरडीए कैथल नियुक्त किया गया है। अजय चोपड़ा प्रबंध निदेशक सहकारी शुगर मिल पानीपत को कुलभूषण बंसल के स्थान पर सीईओ जिला परिषद एवं डीआरडीए फतेहाबाद लगाया है।वीरेन्द्र चौधरी एचसीएस सचिव हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड पंचकूला को प्रशांत पंवार के स्थान पर संयुक्त सचिव हरियाणा मत्स्य विभाग नियुक्त किया गया है।निर्मल नागर एचसीएस सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) को राकेश संधु एचसीएस के स्थान पर सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) सोनीपत लगाया गया है। डा. किरण सिंह एचसीएस जिला नगर आयुक्त सिरसा को वीरेन्द्र सिंह सहरावत के स्थान पर सीईओ जिला परिषद एवं डीआरडीए जीन्द लगाया है।पंकज कुमार एचसीएस सचिव हरियाणा एग्रो इण्डस्ट्रीज निगम और सब डिविजनल आफिसर (सिविल) बड़खल को अश्वनी मलिक के स्थान पर जिला नगर आयुक्त कुरूक्षेत्र लगाया है। सत्यवान सिंह मान एचसीएस सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) सफीदों को रिक्त स्थान पर सम्पदा अधिकारी एचएसवीपी और भूमि अधि ग्रहण अधिकारी पानीपत लगाया है। विजय सिंह एचसीएस संयुक्त आयुक्त नगर निगम रोहतक को जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी का अतिरिक्त कार्यकारी सौंपा है। डा. इन्द्र जीत एचसीएस सचिव राज्य चुनाव आयोग को रिक्त स्थान पर संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त लगाया गया है।
अनुपमा मलिक एचसीएस प्रबंध निदेशक सहकारी शुगर मिल सोनीपत को र्शन कुमार के स्थान पर सम्पदा अधिकारी एचएसवीपी अम्बाला लगाया गया है।मनीष कुमार फोगाट सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) तोशाम को सत्यवान सिंह मान के स्थान पर सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) सफीदों लगाया गया है।बेलिना एचसीएस संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी को जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।कवंर सिंह एचसीएस उप सचिव हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण को सचिन गुप्ता के स्थान पर संयुक्त निदेशक (प्रशासन) शहरी स्थानीय निकाय लगाया है।अनिल कुमार यादव एचसीएस सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) बहादुरगढ़ को विशाल के स्थान पर सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) बादली लगाया है।राकेश संधु एचसीएस सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) सोनीपत को वीरेन्द्र चौधरी के स्थान पर सचिव हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड पंचकूला लगाया है।विशाल एचसीएस सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) बादली को अनिल कुमार यादव के स्थान पर सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) बहादुरगढ़ लगाया है।कुलभूषण बंसल एचसीएस सीईओ जिला परिषद एवं डीआडीए फतेहाबाद को रिक्त स्थान पर सीईओ जिला परिषद एवं डीआडीए सिरसा लगाया गया है।मनोज कुमार-11 एचसीएस सीईओ जिला परिषद एवं डीआरडीए भिवानी को सीईओ जिला परिषद महेंद्रगढ़ और सीईओ डीआरडीए महेंद्रगढ़ तथा जिला नगर आयुक्त महेंद्रगढ़ लगाया गया है। कृष्ण कुमार एचसीएस सचिव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी और सम्पदा अधिकारी एचएसवीपी भिवानी को ज्योति के स्थान पर सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) गुहला में लगाया है।
ज्योति एचसीएस सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) गुहला को कृष्ण कुमार के स्थान पर सचिव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी लगाया है।
नीरज शर्मा एचसीएस नगराधीश जीन्द को निशु सिंघल के स्थान पर संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सेकेण्डरी एजुकेशन एवं उपसचिव स्कूल एजुकेशन विभाग लगाया है। ललित कुमार आईएएस के नियुक्ति आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।

Related posts

फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता ने लिया प्रण, विपुल गोयल को जिताकर चंडीगढ़ भेजना है। 

Ajit Sinha

महेंद्रगढ़ : भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी व लड्डू बाँटकर बीजेपी की जीत का जश्न मनाया

Ajit Sinha

Money Isnt Christmas

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x