विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: सामाजिक संस्था बीएमडी क्लब द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय महेन्द्रगढ़ में जन्मदिन एक सन्देश मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रगति सैन पुत्री कृष्ण कुमार द्वारा अपने जन्मदिवस के अवसर पर पौधरोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया | इस सन्देश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लाइफवीवा इंटरनेशनल के डायरेक्टर डॉ. ध्रुपद मौर्य थे । विशिष्ठ अतिथि बीएमडी क्लब के सचिव इन्द्रजीत शर्मा एवं राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार थे। इस कार्यक्रम की सयोंजिका एडवोकेट रेखा यादव एवं प्रगति सैन थी जबकि अध्यक्षता बीएमडी क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्की सीगड़ा ने की |
मुख्य अतिथि डॉ. ध्रुपद मोर्य ने लोगो को जन्मदिन एक सन्देश मिशन के तहत पर्यावरण संरक्षण की मुहिम तेज करने की अपील करते हुए कहा कि हमें अपने जन्मदिन के अवसर पर कहा कि हमें अपने बच्चों के जन्मदिन से लेकर किसी भी ख़ास दिन को मनाए जाने की शुरुआत पौधारोपण करके की जाए ताकि बच्चों में भी पर्यावरण के प्रति लगाव बढ़े। यदि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधे लगाए तो पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दिया जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण का समस्त प्राणियों के जीवन तथा इस धरती के समस्त प्राकृतिक परिवेश से घनिष्ठ सम्बन्ध है। पर्यावरण के संरक्षण से ही धरती पर जीवन का संरक्षण हो सकता है। वृक्ष मानव परिवार के ही अंग भी हैं ।
विशिष्ठ अतिथि प्राचार्य विनय कुमार एवं एडवोकेट रेखा यादव ने सयुंक्त रूप से भी बताया की पर्यावरण के प्रति सभी समाज के नागरिकों को जागरूक होने की आवश्यकता हैं | पर्यावरण संरक्षण के लिए जन−जागृति, जन जिम्मेदारी, जन भागीदारी,सामाजिक दायित्व के साथ -साथ सामाजिक संकल्प की विशेष आवश्यकता हैं। बीएमडी क्लब द्वारा चलाई गई पर्यावरण के प्रति समर्पित मुहीम से प्रेरित होकर समाज में संदेश जाने के साथ-साथ पर्यावरण को हरित होने में भी सहयोग मिल रहा हैं |इस सन्देश कार्यक्रम में बीएमडी क्लब के सदस्य कर्मवीर सिगड़िया,सचिन,कर्णसिंह प्रवक्ता,अविनाश सहित अन्य सदस्य एवं स्टाफ के लोग उपस्थित थे।