अजीत सिन्हा की रिपोर्ट फरीदाबाद:लघु सचिवालय सेक्टर 12 के आयुक्तकार्यालय के सभागार कक्ष में राज्य सूचना आयोग के सूचनाआयुक्त श्री नरेंद्र यादव ने जिला फरीदाबाद से संबंधित 16अपीलों का निबटारा किया.उन्होंने कहा कि सरकार द्वाराजिला स्तर पर सूचना आयुक्तों को भेजे जाने का उद्देश्य सूचनाका अधिकार कार्यकर्ताओं व आमजन के समय व पैसे की बचतकर सस्ता सुलभ समय रहते न्याय दिलाना है । इस अवसर परउन्होंने उपस्थित रहे जिले के आरटीआई एक्टिविट्स को आरटी आई दिवस की शुभकामनाएं भी दी और कहा कि सरकार कासदैव प्रयास रहता है कि सूचना के अधिकार अधिनियम कीजनहित में दृढ़ता से अनुपालना हो और आम जन को अधिकसे अधिक इसका लाभ मिल सकेइस अवसर पर आरटीआईएक्टिविस्ट रविंद्र चावला, आर पी शर्मा, कृष्णलाल गेरा सहितअनेको लोग गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिन्होंने आर टीआई दिवस पर इस बात पर संतोष प्रकट किया कि राज्य सूचनाआयोग तीव्रता से आर टी आई कार्यकर्ताओ की अपीलों कोसमय रहते सुन कर आमजन को आर टी आई अधिकार कानूनका आमजन को समुचित लाभ देने के लिये दृढ़ता से प्रयासरतहै।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments