अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अवैध हुक्का पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देश जारी किए गए है जिनके तहत 9 -10 सितंबर 2023 की देर रात्रि में पुलिस की अलग- अलग रेडिंग पार्टियों नें कुल 26 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई । पुलिस ने शहर के सेक्टर- 5, सेक्टर 7, सेक्टर- 20, सेक्टर-9 तथा पिंजौर क्षेत्र में पड़ने वाले क्लब, रेस्टोरेंट, होटल इत्यादि 26 जगहों पर छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान 5 क्लब व बॉरो के खिलाफ मामला दर्ज करके 3 बार सचालकों को गिरफ्तार किया गया और छापेमारी के दौरान 67 हुक्के, 61 प्रकार के अलग-अलग फ्लेवर तंबाकू बरामद किए गए ।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध हुक्का बार चलाने वाले दा बोडेगा बार एंड रेस्टोरेंट सेक्टर-5 पंचकूला, दा वेदा बार एंड रेस्टोरेंट सेक्टर-5, ब्लू चिप हॉस्पिटैलिटी सेक्टर -9, सर्कल गार्डन बॉर सेक्टर -5 तथा सरदार ढाबा कालका शिमला हाईवे पिन्जोर के द्वारा अवैध हुक्का चलाने पर धारा 144 की उल्लंघना करने पर धारा 188/269/270 के तहत मामला दर्ज किया गया और 3 आरोपियों को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विक्रांत यादव , निवासी मनीमाजरा, चण्डीगढ़ ( सहायक मैनेजर), पुणा राम ,निवासी हरिपुर पंचकूला ( सहायक मैनेजर), नरेंद्र सिंह , निवासी सेक्टर- 85 मोहाली, पंजाब ( सहायक मैनेजर) के रूप में हुई ।रेड के दौरान थाना प्रभारी सेक्टर- 5 अजीत सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर-7 सोमबीर ढाका, थाना प्रभारी सेक्टर- 14 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर- 20 अरुण बिश्नोई, थाना प्रभारी पिन्जोर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में अलग- अलग टीम तैयार करके स्विस लाॅज सेक्टर-5, सर्कल वाटिका सेक्टर-5, चुगली सेक्टर -5,
इस्केप सेक्टर-5, वेदा सेक्टर-5, एस लॉंज सेक्टर-9, दा स्टेज इन्सेन सेक्टर 9, पर्पल फ्रॉग सेक्टर -9, प्ले एंड पॉज सेक्टर 9, बार चेचा सेक्टर- 11, कोको कैफे सेक्टर- 11, अलिफ लैला सेक्टर -11, दफर सेक्टर -3, मुफसा सेक्टर- 10, टविस्टेड बैरल सेक्टर -9, डी कोड कैफे एंड बार सेक्टर -8, द स्काई हुक्का बार सेक्टर- 14, वोकल हुक्का बार सेक्टर- 14, जेएमडी परो बरो बार सेक्टर-20, पोज एंड बार स्काई लोगेज सेक्टर- 20, सल्तनत रिजॉर्ट मोरनी रोड बुर्ज कोटिया पिन्जोर, निरवाना कैफे मोरनी रोड बुर्ज कोटिया पिन्जोर, यार्क रिजॉर्ट जहाला पिन्जोर, रियाल गजिबो टिपरा कालका, सरदार जी होटल कालका हाईवे स्थित कैफे होटलों में 26 अलग अलग स्थानों पर छापामारी की गई ।पुलिस कमिश्नर सिबास कविराज ने बताया कि शहर में क्लब, बार , रेस्टोरेंट इत्यादि में अलग- अलग फ्लेवर में निकोटिन तंबाकू हानिकारक नशीले रसायन मिले हुए परोसे जाते है जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है जिनके प्रयोग करने से अन्य प्रकार की संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा भी रहता है जिस पर पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा 22.जुलाई 2023 को शहर में हुक्का पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करते हुए धारा 144 लागू की गई है । इसी प्रकार आगे भी कोई क्लब बार, लॉज , होटल, रेस्टोरेंट,इत्यादि हुक्का परोसता पाया गया तो धारा 144 की उल्लंघना करने पर उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जायेगी । शहर में हुक्का पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और इसी तरह पुलिस की अलग- अलग टीमों द्वारा लगातार निगरानी व छापामारी की जायेगी ।
next post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments