अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:पीएस मंडावली थाना की टीम ने ओयो होटल में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए वेश्यावृत्ति के सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने मौके से 3 महिलाओं और 3 पुरुष को गिरफ्तार किए हैं। इसमें ओयो होटल के मैनेजर दीवान, उम्र 29 वर्ष ,निवासी पांडव नगर , आर के रेजीडेंसी, ओयो होटल, एजेंट प्रदीप कुमार , उम्र 46 वर्ष , निवासी लक्ष्मी नगर , दिल्ली व ग्राहक कुणाल, उम्र 27 वर्ष , निवासी राजा गार्डन , शास्त्री नगर , गीता कॉलोनी, दिल्ली शामिल हैं।
डीसीपी,पूर्वी जिला, दिल्ली अमृथा गुगुलोथ ने जानकारी देते हुए बताया कि केस एफआईआर नंबर- 682/2023, दिनांक-15.09.2023, धारा- 3/4 आईटीपी एक्ट, 1956 पीएस -मंडावली दर्ज किया गया था और जांच के दौरान, यह पता चला कि एक ही परिसर यानी आर.के रेजीडेंसी शामिल था। वेश्यावृत्ति में पहले और मामला एफआईआर संख्या- 460 /2023, धारा – 3/4 आईटीपी एक्ट, थाना-मंडावली दर्ज किया गया था और पीएस-मंडावली द्वारा धारा-28/112 डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई थी। इसके बाद एमसीडी ने उक्त होटल को सील कर दिया था। हाल ही में इसे डी-सील कर दिया गया और उन्होंने फिर से वही गैर-कानूनी काम शुरू कर दिया। एमसीडी को सूचित किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।
पिछली भागीदारी:
केस एफआईआर नंबर- 460/2023, दिनांक- 06.07.2023, यू/एस- 3/4 आईटीपी एक्ट, 1956 थाना- मंडावली, पूर्वी जिला, दिल्ली के खिलाफ आरोपी प्रदीप कुमार निवासी हीरा स्वीट्स, लक्ष्मी नगर, दिल्ली, उम्र – 46 वर्ष, (एजेंट)