अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से सैंकड़ों लोगों को लेकर नई दिल्ली स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के निवास पर पहुंचे और हरियाणा प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व सचिव कुंंवर बालू सिंह एडवोकेट एवं रिटायर्ड एसीपी दर्शन लाल मलिक को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल कराया। इस अवसर पर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज भारतीय जनता पार्टी की नीतियों, बढ़ती बेरोजगारी , अपराध एवं भ्रष्टाचार से जन-जन त्राहि कर रहा है। आज पूरे देश में कोई प्रदेश सबसे ज्यादा असुरक्षित है, तो वह हरियाणा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा जो बहुत तेजी से आगे जा रहा था, आज काफी पीछे आ गया है। हुड्डा ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत ज्यादा टीस है। मगर, आने वाला समय कांग्रेस का है और आज पूरे प्रदेश से लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
उदयभान ने कहा कि हमें अपना समर्थन एवं सहयोग देने के लिए पार्टी में शामिल हुए कुंवर बालू सिंह, पूर्व एसीपी दर्शन लाल मलिक, बन्टी, वीरेन्द्र वशिष्ठ, आर डी वर्मा का स्वागत है। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि फरीदाबाद से लखन सिंगला के नेतृत्व में आई टीम का मैं स्वागत कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लहर कांग्रेस के पक्ष में है और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की अब तक की सबसे विफल सरकार बताया और हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि लखन सिंगला पार्टी के मजबूत स्तंभ है और हर प्रकार से पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपने साथ सैंकड़ों लोगों को नई दिल्ली लेकर पहुंचे लखन सिंगला ने कहा कि प्रदेश में 2024 में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार आने जा रही है। उन्होंने कहा कि जो काम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हुए वो कभी नहीं हुए। आज फरीदाबाद से भाजपा नेता सहित पूर्व एसीपी एवं आधा दर्जन लोगों ने पार्टी का दामन थामा है। इस मौके पर नरसिंह तंवर, अमर सिंह मलिक, अंकुर कंवर, संजय ठाकुर, रतन भगत , सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट, दीपक सिंह, नरेन्द्र ठाकुर, राजकुमार गौड़, राकेश बिहारी, गयालाल शर्मा, बिल्लू पहलवान, दीपक दलाल, ओ पी भाटी जिला अध्यक्ष, नितिन सिंगला जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, फतेह सिंह नंबरदार , हरपाल सैनी, बिट्टू सैनी, रतन भगत , अजीत सिंह एडवोकेट, धीरज वाधवा, संजय वाल्मीकि, लाला शर्मा, ओमबीर वाल्मीकि, ओमबीर भाटी, कुलदीप श्रीवास्तव, गोपाल, भोजपुरी अवधी समाज के प्रधान संजय शर्मा, मिंटू सैनी, दीपक दलाल, रवि सैनी एडवोकेट, सतबीर राणा, सूरज डेढा, राकेश बिहारी आदि मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments