अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायका श्रीमती सीमा त्रिखा के बारे में अभद्र टिप्पणी करना काफी महंगा पड़ा। इस प्रकरण में कोतवाली थाने में आप नेता धर्मवीर भड़ाना, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के भतीजे व पार्षद राकेश भड़ाना व राजेश के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 504 , 506, 509, 354 ए,34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं,वहीँ आप नेता धर्मवीर भड़ाना का कहना हैं कि उन्होनें गरीबों की आवाज उठाई थी। इस बात पर विधायका सीमा त्रिखा ने उन पर एफआईआर दर्ज करवा दी हैं।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि एनएच -2 निवासी विशंबर भाटिया की शिकायत पर आप नेता धर्मवीर भड़ाना, पार्षद राकेश भड़ाना, राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं इन लोगों पर आरोप हैं कि एक महिला विधायका सीमा त्रिखा पर सार्वजनिक स्थल पर अभद्र टिप्पणी करना हैं,जोकि कानून में जुर्म हैं। उनका कहना हैं कि आज के वक़्त में किसी भी महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकतें हैं वह तो बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायका हैं।
सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि अभद्र टिप्पणी वाली वीडियो वयारल हुई और अख़बारों में खबर छपी थी, की कटिंग के अलावा आदि तथ्य पुलिस जुटाने का काम तेजी के साथ कर रहीं हैं के बाद किसी भी पार्टी के नेता हो उसे जरूर गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, आप नेता धर्मवीर भड़ाना का कहना हैं कि गरीबों की आवाज उठाने पर विधायका श्रीमती सीमा त्रिखा ने उन सब पर मुकदमा दर्ज करवा दिया, यह बात जनता के बीच में जा कर बोलेगें और उनके बीच से हीरो बन कर उभरेंगें।
उनका कहना हैं कि इस मुक़दमें से डरने वाले नहीं हैं और गरीबों की आवाज आगे भी उठाते रहेंगें। यह केस आज कोतवाली थाना में भारतीय दंड सहिंता की धारा 504,506,509,354ए, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।
उनका कहना हैं कि इस मुक़दमें से डरने वाले नहीं हैं और गरीबों की आवाज आगे भी उठाते रहेंगें। यह केस आज कोतवाली थाना में भारतीय दंड सहिंता की धारा 504,506,509,354ए, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।