अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: दिल्ली से कासना जा रहा एक ट्रक जब ग्रेटर नोएडा के परी चौक से होकर गुजरा, तो ट्रक में अजगर होने को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया। अजगर भी घबरा कर लोगों से बचने के लिए ट्रक के केबिन में जाकर घुसा, जिसे देखकर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ट्रक को छोड़कर भाग खड़े हुए। बीच सड़क पर खड़े ट्रक में अजगर की सूचना मिलने पर परी चौक के चौकी इंचार्ज और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई और इस बीच अजगर ट्रक से उतर भागने लगा और मोटरसाइकिल पर चढ़ गया, काफी मशक्कत के बाद पुलिस वालों ने अजगर पर पकड़ पाया और वन विभाग की टीम को सौंप दिया।
यूं तो सांप को देखकर लोग दहशत में आ जाते हैं, यह तो अजगर था, वह भी 10 से 12 फीट लंबा। अजगर को देख कर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई,कुछ लोगों के लिए अजगर कौतूहल का विषय बना हुआ था, तो कुछ के लिए मनोरंजन का साधन। वही अजगर की फोटो वीडियो मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों की भी भीड़ कम नहीं थी।अजगर की सूचना मिलने पर परी चौक की चौकी इंचार्ज देवेंद्र राठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ वालों को दी गई। जब कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। तब तक क्राइसिस मैनेजमेंट करने में माहिर पुलिस टीम ने अजगर रेस्क्यू करने का बीड़ा उठाया और इस बीच अजगर ट्रक को छोड़कर मोटर साइकिल पर जा चढ़ा। पुलिस वालों ने भी नहीं हार नहीं मानी और बड़ी दक्षता से अजगर पर काबू पाया और उसे एक प्लास्टिक की थैली में बंद कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया। उन्होंने अजगर को जंगल में छोड़ दिया है। लोगों ने भी राहत की सांस ली और हर कोई पुलिस के इस साहस की तारीफ करता नजर आया ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments