Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद हरियाणा

डायल 112 के माध्यम से दी जा रही सुविधाएं व सेवाएं हुई और अधिक प्रभावी, रिस्पांस टाइम 15 मिनट से घटकर हुआ 8 मिनट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:प्रदेश में डायल 112 सेवा शुरू होने के उपरांत इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल यानि ईआरवी द्वारा लोगों को समय पर पहुँचाई जा रही मदद से एक तरफ जहां लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है, वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली में भी काफी पारदर्शिता आई है। डायल 112 हेल्पलाइन के माध्यम से कॉल करने वाले व्यक्ति को त्वरित राहत पहुँचाई जा रही है। विभागीय कार्रवाई के तहत ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा जा रहा है। अगस्त माह में प्रदेश में डायल 112 हेल्पलाइन पर कॉल करने वाले लोगों को अनुमानतः 8 मिनट 28 सेकंड में पुलिस मदद पहुँचाई गई है जोकि एक रिकॉर्ड समय है।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि विभाग द्वारा डायल-112 हेल्पलाइन के लिए कॉलर तक शहरी क्षेत्र में 15 मिनट व ग्रामीण क्षेत्र में 20 मिनट के अंदर पहुँचने की समय सीमा तय की गई है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में 12 जुलाई 2021 से लेकर गत 30 अगस्त 2023 तक 1 करोड़ 22 लाख लोगों ने पुलिस सहायता के लिए कॉल किया जिनमें से ईआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों के कार्य से 92.92 प्रतिशत कॉलर्स ने संतुष्टि जाहिर की है। उन्होंने इस कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी।कपूर ने बताया कि डायल-112 सेवा की शुरुआत के साथ ही एक नियम यह भी जोड़ा गया है कि त्वरित सेवा में विलंब होने पर संबधित ईआरवी के स्टाफ से इसका स्पष्टीकरण लिया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में डायल-112 के क्षमता निर्माण लिए 5 हजार से अधिक स्टाफ को प्रशिक्षित करते हुए नियुक्त किया गया है ताकि इस पर प्राप्त होने वाली शिकायतो का तत्परता से निवारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि ईआरवी निर्धारित समयावधि तक घटना स्थल पर नही पहुंच पाती तो विभागीय कार्रवाई के तहत उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाता है।कपूर ने बताया कि डायल 112 सेवा में कार्यरत सभी 628 ईआरवी जीपीएस सिस्टम से लैस है जिससे सभी ईआरवी को ट्रेस करने में आसानी रहती है। कपूर ने बताया कि सभी ईआरवी पर 24 घंटे में दो शिफ्ट के तहत कुल 5000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक शिफ्ट में एक वाहन पर 3 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं।हेल्पलाइन 112 पर शिकायतकर्ता चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, हरियाणवी व पंजाबी में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है, इसके लिए कंट्रोल रूम में विशेष रूप से प्रशिक्षित लोगों की नियुक्तियां की गई है। उन्होंने कहा कि अब आपातकालीन सेवाओं के लिए अलग अलग नम्बर डायल करने की बजाय आपात सेवाएं पुलिस,अग्निशमन,ट्रेफिक,साइबर हेल्पलाइन ,एनएचएआई, आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन, मैडिकल हेल्पलाइन व एम्बुलेंस के लिए अपने फ़ोन से 112 डायल कर इसका लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने पुलिस की आपात सेवा डायल 100, अग्निशमन के लिए 101 व मैडिकल सर्विसिज के लिए डायल 108, ट्रेफिक हेल्पलाइन के लिए 1073, साइबर हेल्पलाइन के लिए 1930, महिला हेल्पलाइन के लिए 1091, एनएचएआई के लिए 1033, आपदा प्रबंधन के लिए के लिए हेल्पलाइन नंबर- 1077 व 1070 सेवा को मर्ज कर डायल 112 से जोड़ दिया है। अब किसी भी आपात स्थिति में इस नंबर को डायल कर उपर्युक्त सेवाओं का लाभ ले सकते है।कपूर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं जैसी स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति के लिए डायल 112 वाहन में स्ट्रेचर आदि की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि डायल 112 से जुड़ी ईआरवी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिए गए है कि स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति में एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना डायल 112 ईआरवी के माध्यम से संबंधित व्यक्ति को जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया जाए।आपात स्थिति में किसी भी व्यक्ति द्वारा यह नंबर डायल करने पर उसकी कॉल सीधी पंचकूला में बनाए गए कंट्रोल टावर में कनेक्ट होगी। कंट्रोल टावर से कॉल जुड़ने के पश्चात कॉल को संबंधित व्यक्ति के नजदीकी इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल से कनेक्ट कर इसकी जानकारी प्रदान की जाएगी। कपूर ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया के माध्यम से आपात स्थिति में कॉल करने वाले व्यक्ति तक शहरी क्षेत्र में 15 मिनट व ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट में आपात सेवाएं पहुँचाकर उसकी हर संभव मदद की जा रही है

Related posts

हरियाणा: आईपीएस अशोक कुमार को बहाल करके स्टेट विजिलेंस ब्यूरो, अंबाला में डीआईजी के पद पर नियुक्त ।

Ajit Sinha

हरियाणा में अल्पमत की सरकार, जो चल नहीं रेंग रही है – दीपेंद्र हुड्डा

Ajit Sinha

बाढ़ सुरक्षा के सभी उपाय वैज्ञानिक तरीके से पूरे कर लेने चाहिए और किसी प्रकार का हादसा नहीं होना चाहिए : जी अनुपमा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x