अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तथा ग्राम प्रहरियों से कहा कि पंचकूला को नशामुक्त बनाने के लिए एक बेहतर कार्य योजना के तहत काम करें। प्रहरी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में नशा बेचने वाले तथा नशा करने वालों की सूची तैयार करें और इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए उचित कदम उठाए। वे आज पंचकूला स्थित लोक निर्माण विश्रामगृह के सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्जों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में उपस्थित ग्राम प्रहरियों से नशा मुक्ति को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि हमें नशे की तस्करी करने वाले लोगों की जड़ों तक पहुंचने के लिए काम करना है जिसमें ग्राम प्रहरियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा , ग्राम प्रहरी ,जो लोग नशे की लत का शिकार हो गए हैं उन्हें नशा मुक्ति केन्द्रों तक पहुंचाते हुए उनका इलाज करवाएं। उन्होंने नशा मुक्ति को लेकर जिला पंचकूला में किए जा रहे कार्यों को लेकर पुलिसकर्मियों से फीडबैक भी लिया। बैठक में ग्राम प्रहरियों ने नशे की तस्करी करने वाले लोगों को पकड़ने संबंधी भी अपनी कार्य योजना सांझा की।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकताओं में से एक है । महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए जिला में ऑटो , ई रिक्शा सहित प्राइवेट बसों आदि का डाटा तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कॉलेजों तथा शिक्षण संस्थानों के बाहर व अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी पुलिस की टीमें लगाएं ताकि उन्हें सुरक्षित वातावरण दिया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले तथा दबंग लोगों की सूची बनाकर नियम अनुसार उन पर कार्यवाही की जाए।कपूर ने बैठक में अवैध रूप से सायरन तथा रेड लाइट का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस अभियान के तहत अनाधि कृत रूप से रेड लाइट अथवा सायरन का इस्तेमाल करने वाले सरकारी अथवा प्राइवेट वाहन चालकों के चालान भेजे। उन्होंने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नही है, ऐसे वाहन चालकों के एम वी एक्ट के तहत चालान करे। उन्होंने बताया कि गत दिनों फरीदाबाद में अवैध रूप से सायरन तथा लाल बत्ती लगाने वाले 69 लोगों के चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी अवैध सायरन तथा अवैध रूप से लाल बत्ती लगाने वाले लोगों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए जरूरी है कि अपराधी के ‘अहम’ पर वार करे और उनसे सख्ती से निपटे। इसके साथ ही वे अपराधी का व्यर्थ में प्रचार करने से बचे। अपराध को रोकने के लिए अपराधी से एक कदम आगे सोचते हुए काम करे। इसके साथ ही उन्होंने मैन, मेटिरियल और बिल्डिंग के ठीक से रख रखाव तथा क्षमता निर्माण पर बल दिया।
कपूर ने कहा कि अधिकारी अपने अधीनस्थ स्टाफ को काम को लेकर अपनी अपेक्षाएं स्पष्ट रूप से बताएं ताकि उन्हें पता हो कि उन्हें क्या ओर कैसे काम करना है। इससे उनकी कार्य क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक माह स्वयं अधिकारियों द्वारा किये गए कार्यो की रिपोर्ट लेंगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि शिकायतकर्ता के साथ व्यवहार अच्छा रखें और पारदर्शी तरीके से उचित कार्यवाही करते हुए उसे आश्वस्त करें। एक सप्ताह के बाद शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य लें।कपूर ने कहा कि थाने, चौकी हमारा असली मंदिर है। समाज में पुलिस में होना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार हम धार्मिक संस्थानों में जाकर सच्चे मन से निष्ठा से कार्य करते है उसी प्रकार हमें अपनी डयूटी का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए पीडि़त को न्याय दिलवाने में उसकी सहायता करनी है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने ग्राम प्रहरियों को 6 बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए काम करने के निर्देश दिए। पहला नशे बेचने वालों की लिस्ट को तैयार करना और इसमें कौन संलिप्त है। दूसरा नशे की चपेट में जो व्यक्ति है उनका डाक्टरों की सहायता से नशा मुक्ति केन्द्रों में उपचार करवाना। तीसरा जो दबंग और दादागिरी वाले लोग हैं उन पर कार्यवाही करते हुए लगाम कसना। ऐसे लोग जो कमजोर व्यक्तियों का शोषण करते हैं, उन्हें तंग करते हैं, उनकी लिस्ट तैयार करते हुए उन पर कार्रवाई करना। चौथा, जनरल अपराध में शामिल वे व्यक्ति जो बेल जंपर या अन्य अपराध में संलिप्त है उसकी लिस्ट तैयार। पांचवा, ऐसे व्यक्ति जो अपने घरों में महिलाओं को पीटते हैं तथा छठा बस स्टैण्ड व सार्वजनिक स्थानों पर लड़कियों के साथ जो छेडछाड करते हैं । ग्राम प्रहरी ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करें ताकि नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा सके। कपूर ने बैठक उपरांत पुलिस विभाग में सराहनीय कार्य करने वाले 7 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। बैठक में पुलिस महानिदेशक का स्वागत पुलिस आयुक्त सिबास कविराज ने किया जबकि धन्यवाद डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पंचकूला के पुलिस आयुक्त सिबास कविराज, डी सी पी सुमेर प्रताप सिंह, मुकेश मल्होत्रा उपस्थित थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments