Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

महेंद्रगढ़ : भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू, आने वाला समय कांग्रेस का, किरण चौधरी

विनीत पंसारी की रिपोर्ट 
महेंद्रगढ़:  प्रदेश कांग्रेस में बदलाव का दौर पूरा हो चुका है और भाजपा सरकार के साथ अंतिम व निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है। लोगों और अपने साथियों से ठगी करने वालों का समय खत्म हो गया है। यह बात सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने आज महेन्द्रगढ़ के चौधरी देवीलाल पार्क में सत्यवीर झुकिया द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज उमड़ा हुआ जनसमूह इस बात का संकेत है कि आज प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ चुकी है और कांग्रेस पार्टी  का राज बनाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से चुनाव पूर्व  किये गए 154 वायदों में से एक भी पूरा नहीं किया यही वजह है कि भाजपा नेताओं को हर रोज  राज्य में कहीं ना कहीं विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आयोजनों के मुकाबले किसान जमावड़ा आयोजन में सरकारी अमले जमले और जनता के पैसे का जमकर दुरुपयोग हो रहा है उसके बावजूद किसान उसमें शरीक नहीं हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले स्वामीनाथन को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन करने वाले भाजपा नेता सत्ता मिलने के बाद चुप्पी साधे हुए हैं। यहां तक कि किसान की फसल न्यूनतम समर्थन पर भी नहीं खरीदी जा रही है। बिजली कम मिल रही है और छापे अधिक मारे जा रहे हैं जिससे आमजन परेशान हैं।
किरण चौधरी ने चौधरी बंसीलाल के मुख्यमंत्रित्व काल की याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने पूरे हरियाणा का समान दृष्टि से विकास किया और वो उनके और चौधरी सुरेंद्र सिंह के दिखाए रास्ते पर चलते हुए इस इलाके की सेवा करेंगी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ सत्ता शीर्ष पर पहुंचना नहीं है बल्कि इस रेतीले इलाके को विकास और उन्नति की राह पर आगे बढ़ाना हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के तीन साल के शासन में हरियाणा तीन बार जल चुका है और इनके नेता अभी भी लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बाटने पर जुटे हुए हैं। भाजपा सरकार के मंत्रियों के आपसी द्वंद के चलते विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। गरीब और दलितों का सरकार जमकर शोषण कर रही है। उनके अनुसार पहले नोटबंदी और अब जीएसटी के वर्तमान स्वरूप ने काम धंधे चौपट कर दिए हैं। युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं।
पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने उत्साहित भीड़ से सवाल करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के बाद कोई नया काम इस सरकार में हुआ है तो लोगों ने नहीं नहीं कहते हुए हवा में हाथ हिला दिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ उनके समय हुए कामों के फीते काट रही है। श्रुति चौधरी ने कहा कि आज महिला, किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी, कर्मचारी समेत सभी वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और भाजपा से बदला लेने के लिए मौके का इंतजार कर रहे हैं।
रैली को पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय यादव, सुभाष बत्रा, पूर्व विधायक नरेश यादव, राधेश्याम शर्मा, रामकिशन फौजी, अजय शर्मा, राजू मान, अधिवक्ता चंद्र प्रकाश, सत्यवीर झुकिया, नरेंद्र कुमार, पंकज यादव, कैप्टेन शेर सिंह, शीशराम मीचू, मदन श्योराण, धर्मबीर लाम्बा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बिजेन्द्र कादयान, प्रदीप जैलदार, वंदना पोपली, विजेश यादव, सतबीर सिरसी, जगदीप सांगवान भी मौजूद थे।

Related posts

हरियाणा सरकार ने को तुरंत प्रभाव से 27 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं- लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में बिना परमिट के सवारियां ढो रहे सभी वाहनों पर नकेल कसने का किया फैसला।

Ajit Sinha

हरियाणा के डीजीपी पी के अग्रवाल ने आज प्रमोट हुए 66 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले एंव नियुक्ति आदेश जारी किए हैं -लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x