Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

आरएसएस, बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, आप व अकाली दल छोड़कर 100 से ज्यादा नेता, सैंकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में एकबार फिर बड़े पैमाने पर ज्वाइनिंग हुई है। बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, आप, अकाली दल और आरएसएस समेत विभिन्न संगठनों के 100 से ज्यादा पदाधिकारियों, सरपंचों, पंचों, पूर्व अधिकारियों और सैंकड़ों की तादाद में सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। 36 बिरादरी से संबंध रखने वाले इन नेताओं में प्रमुख रूप से रेखा दहिया (आप महिला जिला अध्यक्ष, रेवाड़ी और पूर्व प्रत्याशी बावल विधानसभा), राजकुमार बाल्मीकि (जेजेपी, पूर्व प्रदेश महासचिव, एससी प्रकोष्ठ), विनीत सिंह चिकारा (आरएसएस, जिला अध्यक्ष, संरक्षण विभाग, सोनीपत), डॉ. राजिंदर सिंह भट्टी (शिरोमणि अकाली दल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ), धर्मबीर धनखड़ (जेजेपी, प्रदेश महासचिव, बुद्धजीवी प्रकोष्ठ एवं सीएम विंडो सदस्य), रणसिंह मलिक (इनेलो पूर्व जिला अध्यक्ष, कर्मचारी संघ, सोनीपत), रोहित नागर, मोहित मलिक, रोहन नैन (बीजेपी जिला कार्यकारिणी सदस्य, सोनीपत) शामिल रहे।

इनके साथ उमेद सिंह (सेवानिवृत्त एचसीएस), बलवान सिंह (जेजेपी महासचिव, खरखौदा), ईश्वर रोहिल्ला (जेजेपी उप-प्रधान, बीसी सेल, खरखौदा), पवन जोगी (जेजेपी सचिव, बीसी सेल, खरखौदा), नरेंद्र हुड्डा (आप उपाध्यक्ष, यूथ विंग, सोनीपत), साहिल राणा (बीजेपी उपाध्यक्ष, एससी मोर्चा, सोनीपत), दिलबाग सिंह (पूर्व जिला महासचिव, युवा मोर्चा, खरखौदा), रामेश्वर फुरसानी बिश्नोई (प्रबंधक, दिल्ली बिश्नोई मंदिर, हलका आदमपुर), विक्रम धनाना (इनेलो, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष, रेवाड़ी),बिजेन्द्र सिवाच (इनेलो, पूर्व जिला महासचिव, सोनीपत), मनजीत मलिक (जेजेपी, युवा जिला महासचिव, सोनीपत), प्रकाश नरवाल (जेजेपी, हलका उप-प्रधान, बरोदा), बलवान प्रजापत (उपप्रधान, बीसी सेल, गन्नौर), रॉबिन मलिक (जेजेपी पूर्व युवा हलका अध्यक्ष, सोनीपत), किताब सिंह (जेजेपी, हलका सचिव, गन्नौर), प्रवीण प्रजापत (जेजेपी, हलका सचिव, बीसी सेल, गन्नौर), महेंद्र प्रजापत (जेजेपी, हलका महासचिव, खरखौदा), धनसिंह कश्यप (जेजेपी, हलका महासचिव, गोहाना), जय भगवान मलिक (जेजेपी, हलका महासचिव, गोहाना), वीरेंद्र लकड़ा (इनेलो, पूर्व युवा हलका अध्यक्ष, सोनीपत), राजेंद्र पांचाल (इनेलो, पूर्व हलका अध्यक्ष, बीसी सेल, खरखौदा), रमेश दहिया (जेजेपी, हलका उपाध्यक्ष, खरखौदा), बिल्लू सरोहा (पूर्व चेयरमैन, ब्लॉक समिति, गन्नौर), हेमचंद्र दहिया (सरपंच), सुधीर मलिक (सरपंच), पटवारी रिजकराम दहिया (कर्मचारी प्रकोष्ठ), रिटायर्ड हेड मास्टर कृष्ण लाल (कर्मचारी प्रकोष्ठ), ऐडवोकेट प्रमोद पाँवरिया (अधिवक्ता प्रकोष्ठ), रोहित धनकड़ (युवा नेता), पूर्व सरपंच धर्मबीर दहिया, पूर्व सरपंच राजकुमार, पूर्व सरपंच जयभगवान गढ़ी, जेजेपी नेता डॉक्टर नरेश लोहचब, आनंद मलिक (इनेलो नेता, जुलाना) ने भी कांग्रेस की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी ज्वाइन की।साथ ही फतेहाबाद सरपंच एसोसिएशन, हलका रतिया से रमेश (सरपंच), अनिल कंबोज (सरपंच), मोनपाल कंबोज (सरपंच), हेमराज शाक्य (सरपंच), प्रेम कंबोज (ब्लॉक समिति सदस्य), पंच जगदीश कंबोज, पंच जगदीप सिंह, पंच सिमरनजीत सिंह, पंच जसकरण सिंह एडवोकेट, भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष फतेहाबाद रामेश्वर, कालू राम पंच, सीताराम पंच, रविंदर पंच, सोनू पंच, सुनील यादव (सोशल मीडिया प्रभारी, बीजेपी साल्हावास मण्डल) और प्रधान किशन मलिक आदि ने एकसाथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की। दोनों नेताओं ने सभी का कांग्रेस में स्वागत किया और पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि नई ज्वाइनिंग से पार्टी में नये जोश का संचार होता है। उन्हें उम्मीद है कि सभी साथी कांग्रेस की नीतियों और घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे और जनता के हितों की आवाज उठाने का कार्य करेंगे।

Related posts

हरियाणा: नूंह में घटित आसिफ हत्याकांड में संलिप्त दो और आरोपितगिरफ्तार, अब तक कुल 9 अरेस्ट। 

Ajit Sinha

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज रायबरेली के लोगों को विधानसभा चुनावों से पहले दिया वीडियो संदेश।

Ajit Sinha

हरियाणा की चौथी रीजनल फाॅरेंसिक साइंस लैब हिसार में शुरू, 4 जिलों में अब बिना देरी जांच संभव होगी

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x