अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने करनाल के मधुबन में 72वी अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती स्पर्धा 2023 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कहा कि खेल स्पर्धा ने न केवल असाधारण खेल प्रतिभा दिखाने के लिए बल्कि देश भर में पुलिसकर्मियों के बीच सौहार्द और समाज को बढ़ावा देने के लिए भी एक मंच प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों के माध्यम से भौगोलिक सीमाओं को पार करते हुए समुदाय और आपसी सम्मान की भावना का निर्माण होता हैं। इस मौके पर अपने संबोधन में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस बल पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने सहित नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा न्याय और ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। इन सभी जिम्मेदारियों के बीच यह भी महत्वपूर्ण है कि सभी पुलिसकर्मियों की भलाई और शारीरिक फिटनेस पर ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि कुश्ती केवल एक खेल ही नहीं है बल्कि यह मानव आत्मा के लचीलेपन, शक्ति और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। यह उन चुनौतियों और संघर्षों को दर्शाता है जिनका सामना पुलिसकर्मियों को कर्तव्य की पंक्ति में हर दिन करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इच्छा शक्ति और कौशल के माध्यम से इन खिलाड़ियों ने पूरी प्रतियोगिता के दौरान अनुकरणीय खेल भावना का प्रदर्शन किया है।उन्होंने इस अवसर पर ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों तथा विजेताओं को बधाई दी जिन्होंने प्रतियोगिता की भावना से ऊपर उठते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।पुलिस खेलों की केंद्रीय संस्था आल इण्डिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की ओर से आसूचना ब्यूरो के सयुंक्त निदेशक विधु शेखर ने बोर्ड व पुलिस खिलाड़ियों की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये हरियाणा पुलिस का अभिनदंन व आभार व्यक्त किया। उन्होंने परंपरा अनुसार आगामी आयोजन तक स्पोर्ट्स बोर्ड के ध्वज को सुरक्षा में रखने के लिये मेजबान पुलिस के डीजीपी से ग्रहण किया।प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजन समिति के सचिव एवं आईजीपी कुलविंदर सिंह ने पुलिस महानिदेशक का स्वागत किया। इस मौके पर अपने विचार रखते हुए कुलविंदर सिंह ने कहा कि पहले इस प्रकार के आयोजनों में स्पॉन्सर की सहायता लेने की परंपरा रही है, लेकिन पहली बार पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार आयोजन का संपूर्ण खर्च हरियाणा पुलिस के स्पोर्ट्स फंड से वहन किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस को इस प्रतियोगिता के आयोजन के साथ अखिल भारतीय पुलिस खेलों की 18वीं बार मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है।उन्होंने बताया कि इस कुश्ती स्पर्धा में विभिन्न राज्यों, केंद्रीय पुलिस बलों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 36 टीमों के 2561 खिलाड़ी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया है जिनमें 1820 पुरुष तथा 741 महिला खिलाड़ियों के अलावा 223 तकनीकी अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को शुरू हुई इस खेल प्रतियोगिता में कुश्ती, कबड्डी, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग और आर्म कुश्ती के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कुल 2,100 से अधिक पदक हासिल किए हैं।इस अवसर पर पुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने खेलों के सफल आयोजन के लिए ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2023 के समापन अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों, प्रतिभागी खिलाड़ियों, प्रतियोगिता निदेशकगणों, कोच तथा सहायक स्टाफ सहित संबंधित पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।
इस प्रकार रहे प्रतियोगिता के परिणाम-
72 वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर 2023 में असाधारण एथलीटों की जीत देखी गई, जिन्होंने विभिन्न विषयों में अपनी अविश्वसनीय ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया। आर्म रेसलिंग में, केरल पुरुष विजेता के रूप में उभरा, जबकि हरियाणा ने पुरुष उपविजेता का खिताब हासिल किया। महिला वर्ग में हरियाणा ने अपना दबदबा जारी रखते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि राजस्थान महिला वर्ग में उप-विजेता रहा। महाराष्ट्र के बॉडी बिल्डरों ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में जीत हासिल की, जबकि पंजाब ने उपविजेता स्थान हासिल किया। हरियाणा और आईटीबीपी को क्रमशः पुरुषों और महिलाओं के लिए मुक्केबाजी चैंपियन के रूप में मनाया गया, जिसमें बीएसएफ को पुरुषों के उपविजेता और बीएसएफ को महिलाओं के उप-विजेता के रूप में मनाया गया। कबड्डी में पुरुष वर्ग में सीआईएसएफ विजयी रही, जबकि राजस्थान उपविजेता रहा। महिला वर्ग में राजस्थान विजेता और सीआईएसएफ उपविजेता रही। पावरलिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हुआ, जिसमें महिला पावरलिफ्टिंग में महाराष्ट्र का दबदबा रहा और पुरुषों की पावर लिफ्टिंग में उत्तर प्रदेश विजेता रहा। इसी प्रकार, पुरुषों और महिलाओं की वेटलिफ्टिंग में सीआरपीएफ का दबदबा रहा। अंत में, कुश्ती में, सीआईएसएफ पुरुष फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन में चैंपियन के रूप में उभरा, जबकि आईटीबीपी ने महिला फ्रीस्टाइल का खिताब हासिल किया। सीआरपीएफ और पंजाब ने विभिन्न श्रेणियों में उपविजेता पदों का दावा करने के लिए मजबूत प्रदर्शन किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments