
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : गुरू नानक देव जी के प्रकोशोत्सव के उपलक्ष्य में सेक्टर 16 स्थित सुखमणि भवन गुरूद्वारा से प्रभातफेरी गुरूद्वारा प्रांगण से आरंभ हुई। जो सेक्टर का चक्कर लगाते हुए वापिस गुरूद्वारा प्रांगण में पहुंची। यही आकर अरदास की गयी। इस मौके पर गुरूद्वारा प्रधान चरण जीत सिंह जौहर, सचिव अवतार सिंह पसरीचा के नेतृत्व में श्रृद्धालुओं ने प्रभातफेरी एवं अरदास में बढ़चढ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रभातफेरी एवं अरदास में मुख्य रूप से पंजाबी सभा के जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), महासचिव स. कुलदीप ङ्क्षसह साहनी, महिला मोर्चा महासचिव रशमिन कौर ने संयुक्त रूप से कहा कि गुरू नानक देेव जी सच्चे पाशाह ने सदैव सच्चाई एवं ईमानदारी पर चलने का संदेश दिया और यही वह मार्ग है जिससे हम अपनी सफलता को प्राप्त कर सकते है जो व्यक्ति ईमानदारी से नहीं कार्य करता वह जीवन में कभी सफल नहीं होता। उन्होंने कहा कि हम सभी उस मार्ग पर चलकर ही आगे बढ़ सकते है। अपना जीवन सफल कर सकते है। इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रधान चरण जीत सिंह जौहर, सचिव अवतार सिंह पसरीचा ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि सभी श्रद्धालु पुूण्य के भागीदारी है साथ ही वह सदैव निरोग रहते है। उन्होंने कहा कि प्रात: उठने वाले एवं भजन व भक्ति करने वाले सदैव अपने जीवन में निरोगी काया को प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर सरदार गुरजीत सिंह मोंगा, सरदार सतनाम सिंह बांगा, हंसराज कत्याल, सरबजीत सिंह चौहान, तेजेन्द्र सिंह चड्डा, सुरेन्द्र सिंह सांगा, सुशील, गुरमीत सिंह, विनोद कुमार मल्होत्रा, अनिल अरोडा, इन्द्रजीत कौर, हरप्रीत सिंह बांगा सहित अन्य साध संगत उपस्थित थे।