Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

तेलंगाना में बोले राहुल गांधी: बीआरएस और भाजपा ने लूटे एक लाख करोड़


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को तेलंगाना के कोल्लापुर जिले में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना में लड़ाई बीआरएस और कांग्रेस के बीच में है, जिसमें बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम एक साथ काम कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी पहले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीआरएस-भाजपा को हराएगी और इसके बाद 2024 में केंद्र में भाजपा को हराएगी। लाखों के जनसमूह के बीच राहुल गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में दोराला तेलंगाना और प्रजाला तेलंगाना के बीच में लड़ाई है। एक तरफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनका परिवार दोराला तेलंगाना और तेलंगाना की माताएं-बहनें और बेरोजगार युवा प्रजाला तेलंगाना हैं। दोराला तेलंगाना ने जनता को सबसे बड़ा धोखा कालेश्वरम प्रोजेक्ट में दिया है। बीआरएस और भाजपा ने तेलंगाना की जनता से एक लाख करोड़ रुपए लूटे हैं। आज पुल के खंभे चूर-चूर होकर टूट रहे हैं। तेलंगाना का हर परिवार 2040 तक सिर्फ कर्ज मिटाने के लिए सालाना करीब 31,500 रुपए देगा।  

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों को उनकी जमीन वापस दी, जिसे तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने धरणी पोर्टल से चोरी कर वापस ले लिया। तेलंगाना में 20 लाख किसानों का नुकसान हुआ और फायदा एक परिवार, उनके विधायकों और मंत्रियों को हुआ। तेलंगाना की जनता का पूरा धन केसीआर परिवार के हाथ में जा रहा है।बीआरएस और भाजपा के बीच पर्दे के पीछे चल रही एकजुटता का पर्दाफाश करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर लोकसभा में भाजपा की पूरी मदद करते हैं। विपक्ष के अधिकतर नेताओं पर ईडी, सीबीआई के केस हैं, लेकिन केसीआर पर ऐसा कोई केस नहीं है। वहीं दूसरी तरफ एआईएमआईएम भी भाजपा की मदद करती है। एआईएम आईएम हर चुनाव में भाजपा की मदद करने वाले उम्मीदवार उतारती है। राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना के लिए कांग्रेस की छह गारंटी हैं, जिन्हें कांग्रेस सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा। महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रु और 500 रु में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा मिलेगी। रायथु भरोसा में किसानों को हर साल 15 हजार रु और खेतिहर मजदूरों को 12 हजार रु मिलेंगे, धान पर 500 रु प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। गृह ज्योति योजना में 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इंदिरा अम्मा इंदलू में घर बनाने के लिए पांच लाख रु की सहायता दी जाएगी। चेयुथा में वरिष्ठ नागरिकों को चार हजार रु पेंशन और राजीव आरोग्यश्री में दस लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। युवा विकासम में छात्रों को पढ़ाई के लिए पांच लाख रु की मदद दी जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर इस बार कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता से उनका रिश्‍ता राजनीतिक नहीं, परिवारिक है। आज इंदिरा गांधी जी का शहीद दिवस है। जब उनकी दादी को जरूरत थी, तब तेलंगाना की जनता ने उनकी मदद की थी, जिसे वे कभी नहीं भूल सकते।  इस दौरान तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी माणिक राव ठाकरे, तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल के नेता भट्टी विक्रमार्क सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Related posts

15 वर्षीय लड़की का अपहरण, पुलिस कर्मी बनकर अपने आप को पेश कर दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने किया अरेस्ट

Ajit Sinha

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल,विनेश और बजरंग ने पत्रकारों से क्या कहा,सुने लाइव वीडियो में   

Ajit Sinha

फरीदाबाद: भाजपा सरकार को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं : कुमारी सैलजा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x