अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नॉएडा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो आज बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा हैं जिसे काफी लोग देख रहे हैं, लिखे केप्शन के अनुसार एलएलबी छात्र तनवीर अहमद की अपनी क्लासमेट छात्रा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, आज एलएलबी छात्र तनवीर अहमद कई दोस्तों को लेकर छात्रा की सोसायटी में पहुंच गया जहां पर सुरक्षा गार्डों ने सबकी डंडे से जबरदस्त खबर ली, अब तनवीर अहमद पुलिस के कब्जे में हैं, बाकी के साथी फरार हैं। सचिन गुप्ता नमक शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर आज 5 बजकर 8 मिनट पर लाइव मारपीट के दो अलग -अलग वीडियो वायरल किया हैं। वायरल वीडियो को काफी लोग देख रहे हैं , और अपने अपने शब्दों में प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
तनवीर अहमद शायद भूल गया था कि नोएडा में महाराज जी का शासन है, याद दिला दिया गया है। https://t.co/d1HI1bkDSb
— Prashant Umrao (@ippatel) November 1, 2023